Samsung Galaxy A57 में मिलेगा Object Eraser से लेकर Gemini Live तक का AI जादू

Samsung Galaxy A57 AI Features: Galaxy A57 अपने एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है, जो फोटोग्राफी और स्मार्ट यूज़िंग दोनों में कमाल दिखाता है। इसमें Object Eraser, Best Face, और AI Image Engine जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो फोटो को प्रोफेशनल टच देते हैं। साथ ही Circle to Search with Google, Gemini Live, और Smart Assistant जैसी स्मार्ट क्षमताएँ इसे और भी खास बनाती हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy A57 के दमदार AI फीचर्स

Object Eraser

Samsung Galaxy A57 में दिया गया Object Eraser फीचर उन यूज़र्स के लिए वरदान साबित होगा जो परफेक्ट फोटो क्लिक करना पसंद करते हैं। यह फीचर फोटो में मौजूद अनचाहे ऑब्जेक्ट्स या लोगों को स्मार्टली हटा देता है और बैकग्राउंड को नेचुरली फिल कर देता है ताकि एडिटिंग नकली न लगे।

Best Face

कई बार ग्रुप फोटो लेते समय किसी की आंखें बंद हो जाती हैं या कोई मुस्कुराता नहीं है — लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। Galaxy A57 में Best Face फीचर दिया गया है जो AI की मदद से कई फ्रेम्स को मर्ज करके एक परफेक्ट फोटो तैयार करता है। यह फीचर चेहरे की एक्सप्रेशन, आंखों की पोजिशन और स्माइल को डिटेक्ट करके हर व्यक्ति की सबसे बेहतर शॉट को एक फ्रेम में जोड़ देता है।

Samsung Galaxy A57 Smart AI Features
Samsung Galaxy A57 Smart AI Features

AI Image Engine

Samsung Galaxy A57 में AI Image Engine नाम का एक एडवांस्ड सिस्टम दिया गया है जो फोटो लेते समय ऑटोमैटिक रूप से ब्राइटनेस, कलर टोन, कॉन्ट्रास्ट और फोकस को एडजस्ट करता है।

AI Video Stabilization

वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए Galaxy A57 में AI-बेस्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन की मूवमेंट को पहचानता है और उसे डिजिटल रूप से स्टेबल करता है ताकि फुटेज झटकों से मुक्त और स्मूथ दिखे।

Circle to Search with Google

अब अगर आप अपने स्क्रीन पर कोई इमेज, टेक्स्ट, या म्यूज़िक देखते हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो बस उसे सर्कल कर दीजिए। Google का AI उस सर्कल की गई चीज़ को पहचान कर तुरंत उसका सर्च रिज़ल्ट दिखा देता है।

AI Select 

Galaxy A57 में मौजूद AI Select फीचर स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को पहचानकर यूज़र्स को कॉन्टेक्स्चुअल सजेशन्स देता है। जैसे अगर आप किसी वीडियो क्लिप को देख रहे हैं तो AI आपको “GIF बनाएं” का सुझाव दे सकता है, या किसी QR कोड पर आने पर “Scan Now” का विकल्प दिखा सकता है। 

Gemini Live

Samsung Galaxy A57 में नया Gemini Live फीचर जोड़ा गया है, जो AI की मदद से रियल-टाइम विजुअल बातचीत की सुविधा देता है। यह फीचर Google Gemini AI पर आधारित है, जो यूज़र्स को लाइव इंटरएक्शन और विजुअल रिस्पॉन्स प्रदान करता है।

Smart Voice Mail और Smart Assistant

Galaxy A57 को One UI 7.0 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कई नए AI Smart Features शामिल हैं।इसमें On-device Voice Mail दिया गया है, जिससे कॉल करने वाला व्यक्ति अपना मैसेज छोड़ सकता है, और यूज़र उसे बिना इंटरनेट के सीधे डिवाइस पर सुन सकता है।

ये भी पढ़े !

OnePlus 15 बना गेमिंग का बादशाह, Super Frame, G2 Wi-Fi और OP Gaming Core के साथ देगा दस्तक 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।