AI Notes से लेकर Circle to Search तक धूम मचाने आ रहा Poco F8 Pro, जानिए डिटेल

Poco F8 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो AI तकनीक के साथ स्मार्टफोन्स की क्षमता को बदल रहा है। इसमें AI Erase Pro, AI Film, और AI Notes जैसे फीचर्स हैं जो फोटो एडिटिंग, वीडियो क्रिएशन और नोट्स को और आसान बनाते हैं। Google Gemini और Circle to Search इंटीग्रेशन इसे और स्मार्ट बनाते हैं, जबकि AI-Enhanced Performance हर काम को तेज़ और स्मूद बनाता है।

Poco F8 Pro में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स

AI-Enhanced Performance

पोको के F8 Pro में नया हाई-एंड प्रोसेसर दिया है, जो HyperOS 3 के साथ मिलकर AI की मदद से परफॉर्मेंस को ऑटोमेटिकली ऑप्टिमाइज़ करता है। मतलब अगर आप गेम खेल रहे हैं, मल्टीटास्किंग कर रहे हैं या बैटरी बचाना चाहते हैं, खुद समझ जाएगा कि कब पावर बढ़ानी है और कब एनर्जी सेव करनी है।

AI Image Expansion

फोटो एडिटिंग के शौकीनों के लिए Poco F8 Pro एक तोहफ़ा है। AI Image Expansion फीचर से आप किसी भी फोटो को बिना क्वालिटी खोए एक्सपैंड कर सकते हैं। यानी अगर फ्रेम छोटा है, तो AI खुद बैकग्राउंड को नेचुरल तरीके से बढ़ा देगा।

AI Erase Pro

AI Erase Pro फीचर से आप फोटो से अनचाहे लोग, ऑब्जेक्ट या चीज़ें कुछ ही सेकंड में हटा सकते हैं। यह फीचर बड़े लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) पर आधारित है, जो फोटो की सीन और शैडो को समझकर उसे रियल दिखने वाला आउटपुट देता है।

Poco F8 Pro Smart AI Features
Poco F8 Pro Smart AI Features

AI Film

Poco F8 Pro में AI Film फीचर आपके फोटो और वीडियो क्लिप्स को ऑटोमेटिकली एक खूबसूरत शॉर्ट मूवी या व्लॉग में बदल देता है। बस कुछ फाइलें सेलेक्ट करें और फोन खुद बैकग्राउंड म्यूज़िक, ट्रांज़िशन और थीम चुनकर एक तैयार वीडियो बना देगा। यह फीचर उन लोगों के लिए कमाल का है जो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करते हैं लेकिन वीडियो एडिटिंग में ज्यादा वक्त नहीं देना चाहते।

AI Camera Enhancements

फोन में दिया गया 50MP का मेन कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) और EIS (Electronic Image Stabilization) दोनों सपोर्ट करता है। AI की मदद से कैमरा सीन को ऑटो-डिटेक्ट करता है।

Google Gemini Integration

Gemini आपके फोन को स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करने में मदद करता है। यह फीचर ऐप्स के बीच बेहतर कनेक्टिविटी लाता है और आपकी ज़रूरत के हिसाब से स्मार्ट सजेशन देता है।

Circle to Search with Google 

अब आप सिर्फ स्क्रीन पर किसी ऑब्जेक्ट, शब्द या फोटो को सर्कल करें, और Google तुरंत उसका रिज़ल्ट दिखा देगा। यह फीचर रियल-टाइम इन्फॉर्मेशन सर्च करने का सबसे आसान तरीका है। स्टूडेंट्स, ट्रैवलर्स या शॉपिंग लवर्स के लिए यह एक बहुत ही काम का फीचर है।

ये भी पढ़े !

Oppo Reno 15 का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, 200MP कैमरा और लाइव रिकॉर्डिंग के साथ मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।