4 दिसंबर को Realme P4x 5G और Realme Watch 5 भारत में होगा लांच, जानें डिटेल

मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने दो नए प्रोडक्ट Realme P4x 5G और Realme Watch 5 भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा हैं। इस फोन में 6.72 इंच का 144Hz डिस्प्ले, Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर और 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो गेमिंग और पावर यूज़र के लिए बेहतरीन होगी। कैमरा सेटअप Galaxy Z Fold 7 जैसा बताया जा रहा है। वॉच 5 में बड़ा AMOLED डिस्प्ले और फिटनेस फीचर्स मिलेंगे। यह कॉम्बो युवा और तकनीक प्रेमियों को जरूर आकर्षित करेगा।

Realme P4x 5G का डिजाइन और लुक

Realme P4x के डिजाइन की सबसे चर्चित बात इसका कैमरा लेआउट है, जो काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold 7 से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। पीछे की ओर एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें लेंस का सेटअप प्रोफेशनल फोन जैसा महसूस होता है। बॉडी संभवतः प्लास्टिक और मेटल के कॉम्बिनेशन में होगी। कंपनी ने इसे एक प्रीमियम-लुक देने की कोशिश की है, ताकि कम कीमत में भी यूज़र को हाई-एंड अनुभव मिले।

Realme P4x Launching on 4th December
Realme P4x Launching on 4th December

गेमिंग यूजर को मिलेगा नया अनुभव

इस फोन में 6.72-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह एक बड़ा अपग्रेड है क्योंकि इस रेंज के ज्यादातर फोन 90Hz या 120Hz पर ही सीमित रहते हैं। 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से गेमिंग, स्क्रॉलिंग और एनिमेशन बहुत स्मूद महसूस होंगे। ऐसे यूज़र जो पबजी, BGMI या Free Fire जैसे गेम खेलते हैं, उनके लिए यह फोन काफी आकर्षक ऑप्शन बन सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Realme P4x में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट होगा। यह 5G सपोर्ट वाला एक पावरफुल प्रोसेसर है, जिसे खासतौर से मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में BGMI जैसे गेम्स को 90 FPS और Free Fire को 120 FPS तक खेलने की क्षमता होगी।

फोन में 8GB फिजिकल रैम और वर्चुअल रैम के साथ 18GB तक की क्षमता देने का दावा किया जा रहा है। स्टोरेज की बात करें तो 256GB तक का विकल्प मिल सकता है। यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा है जो फोटो, वीडियो, सोशल मीडिया कॉन्टेंट या गेम्स फोन में स्टोर रखना पसंद करते हैं।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

Realme P4x का कैमरा सेटअप बेसिक लेकिन उपयोगी दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर मिलेगा, जो अच्छी लाइटिंग में साफ और डिटेल्ड फोटो क्लिक कर सकता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है, जो मैक्रो या डेप्थ सेंसर के रूप में काम करेगा। फ्रंट में 8MP कैमरा मिल सकता है, जो वीडियो कॉल और सामान्य सेल्फी के लिए ठीक-ठाक रहेगा।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 7000mAh का “Titan Battery Pack” है। यह इतनी बड़ी बैटरी है कि सामान्य उपयोग में 2 दिन आराम से चल सकती है। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है, जिससे कम समय में पर्याप्त चार्ज मिले। 

Realme Watch 5 Launching on 4th December
Realme Watch 5 Launching on 4th December

Realme Watch 5 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Watch 5 को Realme P4x के साथ एक स्मार्ट टेक कॉम्बो के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस वॉच में 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो प्रीमियम लुक और बेहतर विजिबिलिटी देगा। इसका मेटल बॉडी डिज़ाइन इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाएगा। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल नोटिफिकेशन, फिटनेस ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर शामिल हो सकते हैं। सबसे खास इसकी बैटरी लाइफ है, जो 15 से 20 दिनों तक चल सकती है। यदि कंपनी फोन और वॉच का कॉम्बो ऑफर लाती है, तो यह युवाओं के बीच एक आकर्षक और बजट-फ्रेंड्ली विकल्प बन सकता है।

Source

ये भी पढ़े ! लक्सरी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आया Huawei Mate 80 RS, जानें डिटेल


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।