Itel A90 5G: AI फीचर्स के साथ जल्द होगा लांच, कीमत होगी बजट में

Itel A90: यह फ़ोन खासतौर पर उन यूजर के लिए बनाया जा रहा है, जिसका बजट 10,000 तक ही है। अगर आप भी इस रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो Itel A90 अब तक का सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, कंपनी इसे इन-बिल्ट AI असिस्टेंट Aaina 2.0 के साथ भारत में लांच करेगी। 

यह एक आलराउंडर फ़ोन साबित हो सकता है। पहली बात तो इस फ़ोन की कीमत 10,000 हज़ार रूपए से कम होगी। दूसरी बात, इसमें हर वो फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो एक बजट स्मार्टफोन में होना चाहिए। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Itel A90 Launch Date in India
Itel A90 Launch Date in India

Itel A90 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

इसके लीक्स फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 90Hz + 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन काफी किफायती फ़ोन साबित होने वाला है, क्यूंकि इस फ़ोन में बजट रेंज के हिसाब से कई दमदार फीचर मिलने की सम्भवना है। 

Category Specification
General Android v14
Display6.6 inches, 720 x 1612 px, 90 Hz Display with Water Drop Notch
Camera 13 MP Rear & 5 MP Front Camera
ProcessorUnisoc T7100, Octa Core, 1.8 GHz Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi
Battery5000 mAh Battery with 15W Fast Charging
Storage4 GB RAM, 64 GB inbuilt
Expected Price₹6,499₹6,999

Itel A90 का प्रोसेसर 

गेमिंग के लिए Itel A90 में यूजर को Unisoc T7100 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिल जायेगा, जो 1.8 GHz पर रन करने की क्षमता रखता है। यह यूजर को गेमिंग और मल्टीमीडिया के मामलों में अच्छा रिपोन्स देने का दावा करती है। साथ ही, फ़ोन के सभी डेटा को कवर करने के लिए 4GB तक का वर्चुअल रैम और 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।  

ये भी पढ़े ! 20 हज़ार के बजट में खरीदें ये 5 Best Camera Smartphone, कैप्चर करेगा DSLR से भी तगड़ा फोटो

Itel A90 का कैमरा फीचर 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 13MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन से यूजर 1080p @ 30 fps तक का शानदार वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। 

Itel A90 Price in India
Itel A90 Price in India

Itel A90 का बैटरी 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकता है। वहीँ, इस फ़ोन के साथ 15W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन की बैटरी एक दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करने में सक्षम होगी।

Itel A90 का AI फीचर्स 

इस फ़ोन में यूजर को इन-बिल्ट AI असिस्टेंट Aaina 2.0 का जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकता है। इसके आलावा इस डिवाइस में IP54 रेटिंग का सपोर्ट, फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल किये गए है।  

Itel A90 भारत में कब होगा लांच 

लांच डेट की बात करें तो कंपनी इस फ़ोन को अगले साप्ताह मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह फ़ोन लांच होते ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्टेड किया जायेगा। 

Itel A90 की संभावित कीमत 

आईटेल इस स्मार्टफोन को भारत में दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच कर सकता है, जिसमे (4GB + 64GB) स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹6,499 और (4GB + 128GB) स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹6,999 हो सकती है।  

Itel A90 क्यों है इतना खास 

दरअसल, कंपनी इस डिवाइस को भारत में किफायती कीमत पर लांच करेगी। जो ना सिर्फ स्मार्ट फीचर्स, बल्कि AI फीचर्स भी देने का दावा किया है। यह फ़ोन दो वैरियंट में आएगा, जिसमे 4GB + 64GB और 4GB + 128GB शामिल है। यह फ़ोन मल्टीमीडिया और सोशल मीडिया दोनों के लिए काफी जबरदस्त है।   

ये भी पढ़े ! Best Phone Under 20000: 2025 में खरीदें ये 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।