आ गया सभी फ़ोन का बाप! 28000mAh बैटरी  200MP कैमरा, 30GB रैम के साथ धूम मचा रहा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

FOSSiBOT F107 Pro 5G: आजकल स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन लांच हो रहे है, जिसमे आपको 4,000mAh से लेकर 8,000mAh तक की बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेंगे। इसके आलावा, इस फ़ोन में 48MP, 50MP, 64MP यहाँ तक की 108MP तक का कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 200MP तक का कैमरा देखने को मिल जायेगा। साथ ही, डाटा कैप्चर करने के लिए 4GB वर्चुअल रैम से लेकर 16GB + 18GB तक वर्चुअल रैम देखने को मिलेगा। 

क्या आपने काफो सोचा है कि 40,000 हज़ार रूपए के बजट में 28000mAh की पावरहाउस बैटरी, 30GB तक का वर्चुअल रैम और 200MP का शानदार कैमरा, जो चांद, तारों की रोशनी में काम करता है, नहीं ना? इसी बात को सच करके दिखाया है फोन बनाने वाली कंपनी FOSSiBOT ने। आखिरी इस फ़ोन में ऐसा क्या खास है, जो अन्य फ्लैगशिप फ़ोन में नहीं, तो चलिए जानते है।

FOSSiBOT F107 Pro 5G Battery
FOSSiBOT F107 Pro 5G Battery

पावरहाउस बैटरी के साथ मिलेगा 30GB तक का वर्चुअल रैम

FOSSiBOT के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक दिया है, जो 28000mAh का है। बैटरी के मामलों में इस फ़ोन के टक्कर में कोई नहीं हैं। कई रिपोर्ट में पता चला है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 1 महीना का बैकअप आराम से दे सकता हैं। 

इसके आलावा, अगर आप वीडियो एडिटर, मल्टीटास्किंग यूजर, फाइनेंस कंपनी में जॉब करते है या किसी IT सेक्टर में जॉब करते है, तो यह फ़ोन आपके लिए जबरदस्त रहने वाला हैं। दरअसल, इस फ़ोन में 30GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल जाता है, जो एक साथ कई कामो को करने की ताकत करते हैं। इस फ़ोन में आपको कभी भी हिट होने या हेंग करने की शिकायत नहीं आएगा। साथ में MediaTek Dimensity 7300 5G का प्रोसेसर भी मिल जाता हैं।

अँधेरे में देगा DSLR से भी बेहतरीन फोटोज क्लिक करने की सुविधा

यह फ़ोन पावरहाउस होने के साथ-साथ फोटोग्राफी के लिए भी शानदार विकल्प साबित हुआ है। कंपनी ने इस फ़ोन में लार्ज अपर्चर लेंस और अल्‍ट्रा सेंसटिव सेंसर का इस्तेमाल किया है, जो चांद-तारों की रोशनी को एंबिएंट लाइट के तरह काम करता है। 

FOSSiBOT F107 Pro 5G Camera
FOSSiBOT F107 Pro 5G Camera

यह कैमरा सेटअप फील्‍ड प्रोफेशनल्‍स और आउटडोर यूजर्स काफी शानदार रहने वाला है। अगर आप नेक्स्ट लेवल के वीडियो क्रिएटर्स या फोटोशूट चाहते है तो इससे अच्छा विकल्प मार्केट में शायद ही मिल पायेगा। कई रिपोर्ट में तो यह भी खुलासा हुआ है कि इसका कैमरा क्विलटी iPhone और Samsung के फ़ोन से भी तगड़ा है।

FOSSiBOT F107 Pro 5G की कीमत

कंपनी ने FOSSiBOT F107 Pro 5G को हाल ही में गलोबल बाजार में लांच किया है, जो आपको अमेरिका, यूरोप, यूके और जापान के ऑफिशल साइट पर देखने को मिल जायेंगे। हालाँकि, इस फ़ोन को भारत में पेश नहीं किया है। सम्भवना है कि साल के अंत तक में इस डिवाइस को भारत में लांच कर दिया जायेगा। गलोबल मार्केट में इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 439.99 डॉलर यानी करीब 38000 रुपये आसपास रखा गया है।

ये भी पढ़े !

Snapdragon 6s Gen3 के साथ आएगा Redmi 15 5G, लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म

Lava Shark 2 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, लॉन्चिंग से पहले सामने आई कई जानकारियां 

6720mAh सॉलिड बैटरी और AI फीचर्स के साथ Moto G86 Power 5G लांच, कीमत सिर्फ इतना


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।