iQOO 13 vs Vivo X200 FE: किस फ्लैगशिप फ़ोन को खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, कम्पेरिजन से समझें

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: अगर आप भी iQOO 13 और Vivo X200 FE फ्लैगशिप फ़ोन को लेकर असमंजस में है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम इन दोनों फ़ोन के बीच कम्पेरिजन लेकर आये है, जिससे आप तय कर पाएं कि कोनसा फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए ज्यादा फायदेमन्द रहेगा। हालाँकि, दोनों फ़ोन के प्राइस में ज्यादा का अंतर देखने को नहीं मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: डिस्प्ले और रेज्युलेशन

iQOO 13 में 6.82 इंच का 8T LTPO 2.0 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 4,500 निट्स तक लोकल ब्राइटनेस और 144Hz तक हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले का रेज्युलेशन 1440 x 3168 पिक्सल है। 

जबकि, Vivo X200 FE में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेज्युलेशन 2640×1216 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 5000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 

iQOO 13 vs Vivo X200 FE Display
iQOO 13 vs Vivo X200 FE Display

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: कैमरा सेटअप

iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50 MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 4x लॉसलेस जूम के साथ 50MP Sony IMX 816 टेलीफोटो लेंस शामिल है। इस कैमरा सेंसर के माध्यम से शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

जबकि, Vivo X200 FE में  f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का वाइड एंगल और f/2.65 अपर्चर के साथ 50MP का पेरियस्कोप लेंस दिया गया है। इस फ़ोन के फ्रंट साइड में  f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP का सेंसर लगा हुआ है।

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: प्रोसेसर और स्टोरेज

iQOO 13 में गेमिंग के मकसद से Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो 4.32 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

जबकि, Vivo X200 में Mediatek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह प्रोसेसर 3.25 GHz तकनीक पर रन करता है, जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: बैटरी

iQOO 13 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। यह फ़ोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS 15 पर चलता है। 

जबकि, Vivo X200 में 6500mAh की बैटरी दिया गया है। यह बैटरी 90W का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है। वीवो का यह फ़ोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन करता है। 

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: AI फीचर्स

दोनों ही फ़ोन्स में लगभग एक जैसा ही AI फीचर्स देखने को मिल जाता है, जो इसे प्रीमियम बनाता है। इसमें AI Caption, AI Transcribe, AI Global Translation और AI Note Assist जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल है। 

iQOO 13 vs Vivo X200 FE Camera
iQOO 13 vs Vivo X200 FE Camera

iQOO 13 vs Vivo X200 FE: कितनी है कीमत

iQOO 13 को मार्केट में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया गया है। इसके बेस वैरियंट 12GB+256GB की कीमत ₹54,999, सेकेंड बेस वैरियंट 16GB+512GB की कीमत ₹59,999 और टॉप वैरियंट 16GB+1TB की कीमत ₹64,999 रखा गया है। 

जबकि, Vivo X200 को दो स्टोरेज वरिएन्ट में पेश किया है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹50,990 और 16GB+512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹59,999 रखा गया है। दोनों ही फ़ोन्स आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी के ऑफिशल साइट पर देखने को मिल जायेगा। 

ये भी पढ़े !

Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: किसे खरीदना रहेगा ज्यादा फायदेमंद, इस कम्पेरिजन से समझें

OnePlus 13 vs Pixel 10: कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: प्रीमियम बजट में कौनसा स्मार्टफोन होगा बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।