Honor Play10T AI Features: अगर आप 12,000 रूपए से 15,000 रूपए के बचत में AI फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Honor Play10T आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। कंपनी ने इस फ़ोन को अभी हाल ही में गलोबल बाजार चीन में पेश किया है।
AI फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में AI Assistant, AI Camera, AI Translation, AI Key, AI Face Scan Detection और AI Suggestions शामिल है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Honor Play10T के AI फीचर्स
- AI Assistant: यह एक स्मार्ट voice assistant है, जिसके जरिये सिर्फ बोलकर mobile को control कर सकते है।
- AI Camera: इसमें 50M AI कैमरा दिया गया है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। इस फीचर्स के माध्यम से clear और professional फोटोज और वीडियोस कैप्चर कर सकते है। इसके आलावा, एक्स्ट्रा चीज़ें को हटाने और object cut करने के लिए भी कर सकते है।
- AI Translation: यह एक Real-time translation फीचर्स है, जिसके माध्यम से अलग-अलग देशो से लोगो से बात कर सकते है।
- AI Key: यह खास तरह का physical button है, जो कम समय में group calling, navigation या home screen को ओपन करने का काम करता है।
- AI Face Scan Detection: इस फीचर्स के माध्यम से फैक या नकली फोटो की पहचान कर सकते है।
Honor Play10T के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
इसमें पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसके आलावा इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस डिवाइस को 5 स्टार ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और IP65 डस्ट + वॉटर रेसिस्टेंस का भी सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, NFC और सिंगल-फ्रीक्वेंसी GPS जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए है।
कितनी है कीमत?
Honor Play10T फ़ोन के 8GB+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 999 युआन, 8GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 1,199 युआन और 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 1,399 युआन रखी गई है। इस फ़ोन में ब्लैक, वाइट और ब्लू जैसे तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन शामिल है।
ये भी पढ़े !
HMD Vibe 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत