Oppo Pad 5: ओप्पो अब स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि टेबलेट में भी अच्छा पर्फोमन्स देने लगी है। अगर आप ओप्पो ब्रांड के नया टेबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, कंपनी इस समय अपने नए टेबलेट Oppo Pad 5 पर काम कर रही है, जिसे जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहंना है कि, यह टैबलेट काफी हाई-एंड फीचर्स के साथ मार्केट में धमाल मचाएगा , तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo Pad 5 में मिलेगा 10,300mAh की दमदार बैटरी
ओप्पो इस समय अपने प्रीमियम टेबलेट Oppo Pad 5 पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। इस डिवाइस में 10,300mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी यूजर को लॉन्ग टर्म तक बैकअप प्रदान करेगी। चाहे आप पढ़ाई करें, गेम खेलें या वीडियो देखें। हर कण्डिकेशन में यह लंबा बैकअप प्रदान करेगी। वहीँ, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग का फीचर्स मिलेगा, जो कम समय में टैबलेट को चार्ज कर देगा।
Oppo Pad 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस टैबलेट में 12.1 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसका रेज्युलेशन 3K+ होगा। यह डिस्प्ले 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जो स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो देखने में बेहद स्मूद अनुभव प्रदान करेगा। इसमें गेमिंग के लिहाज से MediaTek का लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट Dimensity 9400 Plus दिया जा सकता है, जो शानदार रिपॉन्स प्रादन करेगा।
कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस के रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसका कैमरा सेंसर भले ही कम लेंस वाला है। लेकिन, रोजाना काम को क्विक में कर्रेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Oppo Pad 5 के लांच डेट और कलर्स ऑप्शन
लीक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Pad 5 को अक्टूबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, इसके सटीक लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। कलर्स की बात करें तो इस टेबलेट को पर्पल, सिल्वर और ग्रे जैसे तीन प्रीमियम कलर वैरियंट में पेश करेगा। वहीँ, इसके कीमत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Oppo Pad 5 (Expected)
— Raj Kumar (@technomania0211) September 12, 2025
🔹Display: 12.1" 3K+ LCD, 144Hz
🔹Chipset: Dimensity 9400 Plus
🔹Battery: 10,300mAh with 67W fast charging
🔹Camera: 8MP rear
🔹Weight: 578g
🔹Colors: Purple | Silver | Grey
🔹Launch: May debut alongside OPPO Find X9 series in October#OPPO #OPPOPad5
ये भी पढ़े !
Moto Pad 60 Neo 5G: स्टूडेंट्स और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेस्ट बजट टैबलेट
OnePlus Pad 2 अब मिल रहा है सिर्फ ₹29,749 में, जानें क्यों माना जा रहा है बेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट
इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाएगा Moto Pad 60 Neo, इस दिन होगी मार्किट में एंट्री