Vivo Y21d AI Features: Face Wake से Super HDR तक, यहाँ जानें AI फीचर्स की पूरी लिस्ट

Vivo Y21d AI Features: टेक कंपनी Vivo ने हमेशा से अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स में बेहतरीन डिजाइन और उपयोगी फीचर्स देने की कोशिश की है। ऐसे में वीवो एक और बजट फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Vivo Y21d है। यह फ़ोन किफायती कीमत में AI कैमरा फीचर्स, लंबी बैटरी और स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में तहलका मचाएगा। वीवो के इस बजट फ़ोन में खास तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेगा, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। 

Vivo Y21d Smart AI Features
Vivo Y21d Smart AI Features

Vivo Y21d में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स

  • Face Wake: यह आपके चेहरे को पहचान कर फोन को तुरंत अनलॉक कर देता है। यह फीचर सुरक्षित और तेज़ दोनों है।
  • AI Rear Camera System: Vivo का यह बजट फोन AI कैमरा सिस्टम के साथ आएगा, जो शानदार फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा। इसके आलावा, ऑटोमैटिकली फिल्टर्स और सेटिंग्स एडजस्ट करके बेस्ट रिजल्ट देने की कोशिश करता है।
  • Super HDR: इसमें Super HDR का फीचर्स दिया जायेगा, जिसके जरिये बैकलाइट और हाइलाइट को बैलेंस कर सकते है।
  • Face Beauty Algorithm: इसमें सेल्फी के लिए वीवो का Face Beauty AI का सपोर्ट मिलेगा, जिसके माध्यम से अपनी स्किन को स्मूद बना सकते है और चेहरे की शेप को थोड़ा एन्हांस करता है ताकि फोटो नेचुरल लेकिन अट्रैक्टिव लगे।
  • Portrait Mode with Bokeh:AI की मदद से Vivo फोन का पोर्ट्रेट मोड बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है और सब्जेक्ट को फोकस में लाता है। इसे ही बोकेह इफेक्ट कहते हैं। 
  • AI Photo Enhance: इस फीचर्स के जरिये खींची गई फोटो को भी यह शार्पनेस, कलर और लाइटिंग के हिसाब से एडजस्ट करके और बेहतर बना सकते है।
  • AI Erase: इस फीचर्स से आप फोटो में मौजूद अनचाहे ऑब्जेक्ट या लोगों को हटा सकते हैं। AI खुद पहचान कर उन्हें डिलीट कर देता है।
  • Extended RAM 2.0: इस फीचर की मदद से इंटरनल स्टोरेज का एक हिस्सा RAM में बदल देता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 4GB RAM वाला फोन है, तो इसमें 1GB वर्चुअल RAM और जुड़ जाएगी, जिससे मल्टीटास्किंग स्मूथ हो जाएगी।
  • Multi-Turbo 5.0: यह आपके फोन की नेटवर्क कनेक्टिविटी, प्रोसेसर स्पीड और पावर कंसम्पशन को ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके साथ ही इसमें Ultra Game Mode भी होता है, जिससे गेमिंग का एक्सपीरियंस और अच्छा हो जाता है।
  • Battery Optimization: यह आपके फोन के बैटरी यूसेज पैटर्न को सीखकर पावर खपत को कम करती है। इससे बैटरी बैकअप बढ़ जाता है और चार्जिंग परफॉर्मेंस भी बेहतर होता है।
Vivo Y21d Smart Features
Vivo Y21d Smart Features

कितनी होगी कीमत?

कंपनी Vivo Y21d फ़ोन को मार्केट में अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके सही लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल फ़ोन को पेश किया जायेगा। 

इसे नाइजीरिया मार्केट में तीन वैरियंट में पेश करेगा। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₦199,800, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₦219,800 और 6GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₦239,800 बताई गई है। 

ये भी पढ़े !

Vivo Y21d जल्द होगा लांच, मिलेगा Anti-Drop डिज़ाइन के साथ ये धांसू फीचर्स

Vivo X300 Pro – यहां जानिए डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी सबकुछ एक नजर में

नए डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा Sony Xperia 10 VII फ़ोन, यहां जानें पूरा डिटेल्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।