Samsung Galaxy S25 FE Launched in India: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश किया है जो प्रीमियम फीचर्स तो चाहते हैं। भारत में Galaxy S25 FE को Fan Edition के नाम से भी जाना जा रहा है, तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते है।

Samsung Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 FE का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। फोन को बेहद पतला और हल्का रखा गया है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.4mm और वज़न 190 ग्राम है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव और भी स्मूथ हो जाता है।
कंपनी ने इस फ़ोन को लेटेस्ट Exynos 2400 SoC के साथ लांच किया है, जो कि 4nm तकनीक पर आधारित है। इसके साथ Samsung Xclipse 940 GPU मिलता है, जो खास तौर पर गेमिंग और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए बनाया गया है। यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8 के साथ आता है। One UI हमेशा से ही अपने स्मूथ एक्सपीरियंस और कस्टमाइजेशन फीचर्स के लिए जाना जाता है।
इस फ्लैगशिप फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। टेलीफोटो लेंस की मदद से यूज़र्स बिना क्वालिटी खोए क्लोज़-अप शॉट्स ले सकते हैं। वहीं फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
फ़ोन को पावर देने के लिए 4900mAh की दमदार बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन को एक बार फुल चार्ज करने पर कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल जाता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में WiFi 6E सपोर्ट और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिल जाता है। फ़ोन को बारिश के पानी और धुल-मिट्टी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिल जाता है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Samsung Knox Security का भी फीचर्स देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत और वैरियंट
कंपनी ने Galaxy S25 FE फ़ोन को भारत में तीन वेरिएंट्स में लांच किया है। इसके 8GB + 128GB वैरियंट की कीमत ₹59,999, 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत ₹65,999 और 8GB + 512GB की कीमत ₹77,999 रखी गई है। इस बार सैमसंग ने इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाकर पावर यूज़र्स और कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखा है।
Samsung Galaxy S25 FE launched in India. 🇮🇳
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 15, 2025
8GB+128GB 💰 ₹59,999
Specifications
📱 6.7" FHD+ Dynamic AMOLED 2x display
120Hz refresh rate
🔳 Exynos 2400 SoC
🎮 Samsung Xclipse 940 GPU
🍭 Android 16 One UI 8
📸 50MP+ 12MP+ 8MP 3x telephoto optical zoom rear camera
🤳 12MP front… pic.twitter.com/3EuUWJJkmb
ये भी पढ़े !
15,000 से कम में OnePlus Pad Go, स्टडी और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट टैबलेट
iQOO Neo 10 बना दुनियां का धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी खासियत
Vivo Y31 Pro 5G जल्द होगा लांच, मिलेगा MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर्स