Galaxy S26 Ultra: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप मॉडल Galaxy S26 Ultra को बहुत जल्द नए कलर में पेश कर सकता है। खबरों से पता चला है कि, इस फ्लैगशिप फोन को ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
दरअसल, Apple ने पिछले महीने ही iPhone 17 Pro को कॉस्मिक ऑरेंज कलर में लॉन्च किया था, जिसे देखकर Samsung भी अपने फ्लैगशिप भी को ऑरेंज कलर में लाने की तेयारी में है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

ऑरेंज कलर में लांच होगा Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन
Samsung अपने Galaxy S26 Ultra को एक नए ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश कर सकता है, जो पहली बार Galaxy S सीरीज़ में देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह रंग iPhone 17 Pro के लीक्ड “Sunset Orange” शेड से मिलता-जुलता होगा। यह नया टोन फोन को एक लक्ज़री और प्रीमियम फिनिश देगा, जिससे यह पिछले ब्लैक, सिल्वर और टाइटेनियम शेड्स से अलग दिखेगा।
अपग्रेड डिस्ले और बेहतर कूलिंग सिस्टम का जबरदस्त कमीनेशन
Galaxy S26 Ultra में नया M14 CoE AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 6.9-इंच QHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा। इसका Privacy Display Upgrade है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए स्क्रीन पर देखने का एंगल सीमित रहेगा, यानी फोन की स्क्रीन पर दिख रही जानकारी दूसरों को आसानी से नहीं दिखेगी।
Galaxy S26 Ultra में बड़ी वेपर चेंबर (vapor chamber) दी जाएगी, जिससे गेमिंग या हाई-लोड यूज़ के दौरान फोन ओवरहीट नहीं होगा। यह फीचर प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को स्थिर बनाए रखने में मदद करेगा। सैमसंग का दावा है कि यह सिस्टम पिछली पीढ़ी की तुलना में 20–25% बेहतर थर्मल मैनेजमेंट देगा।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
सैमसंग अपने Ultra सीरीज़ में शानदार कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही है। दावा है कि, इस फ़ोन में चार रियर कैमरा दिए जायेंगे, जिसमे 200MP f/1.4 मुख्य कैमरा सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP 5x टेलीफोटो लेंस और 12MP 3x टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। वही, सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़े !
50MP AI कैमरा के साथ धमाल मचाने आ रहा Lava Shark 2, जानें पूरी डिटेल
7000mAh की दमदार बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ धूम मचाने आ रहा OnePlus 15s, जाने डिटेल
Samsung ने One UI 8 को किया रोलआउट, Z Fold से लेकर S सीरीज है शामिल, देखें लिस्ट
