₹97,999 में लॉन्च हुई Garmin Venu X1, जानिए क्या खास है इस प्रीमियम स्मार्टवॉच में

Garmin Venu X1: Garmin ने भारत में अपनी नई प्रीमियम स्मार्टवॉच Venu X1 लॉन्च की है। इसमें 2 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले, 8mm पतला टाइटेनियम केस, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं। यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 8 दिन तक चलती है। हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, SpO₂, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग शामिल हैं। इसकी कीमत ₹97,999 रखी गई है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Garmin Venu X1 की खासियत

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 2 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहद शार्प और ब्राइट विज़ुअल्स प्रदान करता है। यह डिस्प्ले सैफायर क्रिस्टल लेंस से सुरक्षित है, जो स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। Garmin Venu X1 में बिल्ट-इन वॉचफेस पहले से मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

Garmin Venu X1 में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसका मतलब है कि आप सीधे वॉच से कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं। यह वॉच 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। यानी यह लगभग 50 मीटर गहराई तक पानी में सुरक्षित रह सकती है। इसे नहाने, तैराकी या बारिश के दौरान भी आराम से पहना जा सकता है।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi और GPS का सपोर्ट मिल जायेगा। इसके अलावा, 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे आप म्यूज़िक, ऐप्स या वर्कआउट डेटा स्टोर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि Garmin Venu X1 एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 दिन तक चल सकती है, जो इसे एक लॉन्ग-लास्टिंग स्मार्टवॉच बनाती है।

Garmin Venu X1 Specification
Garmin Venu X1 Specification

Garmin Venu X1 के हेल्थ फीचर्स

यह वॉच हेल्थ ट्रैकिंग के मामले में भी काफी एडवांस्ड है। इसमें शामिल हैं:

  • स्टेप काउंटर – रोज़ाना चलने के कदम गिनने के लिए
  • रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग – लगातार आपके दिल की धड़कन पर नज़र रखती है
  • एल्टीट्यूड  – ऊंचाई या चढ़ाई-उतराई मापने के लिए
  • ट्रेनिंग रेडीनेस – यह फीचर बताता है कि आपका शरीर एक्सरसाइज़ या वर्कआउट के लिए कितना तैयार है

इनके अलावा, Garmin की वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन (SpO₂) जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

कितनी है कीमत?

Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच की भारत में कीमत ₹97,999 रखी गई है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। वॉच का बैककेस टाइटेनियम से बना है, जो इसे मजबूत और प्रीमियम लुक देता है।

ये भी पढ़े !

सिर्फ ₹7,400 में लांच हुआ Redmi Watch 6, मिलेगी 24 दिन की बैटरी और 150+ स्पोर्ट्स मोड

Amazon सेल में 83% सस्ता मिल रहा Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच, यहाँ जानें ऑफर डिटेल

Huawei Watch D2 हुआ भारत में लांच, मिलेंगे हेल्थ से जुड़े का धांसू फीचर्स 


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।