HMD M-Kopa X30: फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने अफ्रीकी फिनटेक कंपनी M-Kopa के साथ मिलकर नया M-Kopa X30 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें Unisoc T615 प्रोसेसर, 6GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। M-Kopa का “पे-ऐज-यू-गो” मॉडल ग्राहकों को फोन आसान मासिक किस्तों में खरीदने की सुविधा देता है।
HMD और M-Kopa की साझेदारी
HMD और M-Kopa पिछले कुछ वर्षों से अफ्रीका में स्मार्टफोन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए साथ काम कर रहे हैं। अफ्रीका में आज भी बड़ी आबादी के पास स्मार्टफोन खरीदने के लिए पर्याप्त आर्थिक साधन नहीं हैं। ऐसे में M-Kopa का पे-ऐज-यू-गो (Pay-As-You-Go) मॉडल काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस मॉडल के तहत ग्राहक बिना पूरी कीमत दिए स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और फिर उसे आसान मासिक किस्तों (EMI) में चुका सकते हैं।

HMD M-Kopa X30 की खासियत
इस फोन में Unisoc T615 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक पावर-एफिशिएंट चिपसेट है। यह 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों में स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले (2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन) दिया गया है। इसका कलर रिप्रोडक्शन और ब्राइटनेस लेवल काफी शानदार है।
फोन के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल है। फ्रंट में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का हाई-रिजॉल्यूशन सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग और 10W का चार्जर के साथ आता है।
यह फोन अफ्रीका के लिए क्यों है खास?
अफ्रीका में आज भी बड़ी आबादी के पास महंगे स्मार्टफोन खरीदने की क्षमता नहीं है। ऐसे में M-Kopa X30 जैसे फोन न केवल लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में मदद करेंगे बल्कि शिक्षा, रोजगार और ऑनलाइन पेमेंट जैसे क्षेत्रों में भी बदलाव लाएंगे।
ये भी पढ़े !
₹32,000 में लांच हुआ OnePlus Ace 6, जानें इसके तगड़े फीचर्स
OnePlus Pad 2 चीन में हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
Magnetic Accessories और Hasselblad कैमरा के साथ आया Oppo Find X9 Series, जानें कीमत
