HMD Touch 4G हाइब्रिड फोन भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत

HMD Touch 4G: भारत में HMD ने अपना नया Touch 4G Hybrid Phone लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹3,999 रखी गई है। यह फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो फीचर फोन जैसी सादगी चाहते हैं लेकिन टच और 4G जैसी आधुनिक सुविधाओं का अनुभव भी लेना चाहते हैं।

फोन में 3.2 इंच QVGA टच डिस्प्ले, Unisoc T127 चिपसेट, 64MB RAM और 128MB स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इसमें 2MP रियर कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी 1950mAh बैटरी लंबे समय तक चलने का वादा करती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

HMD Touch 4G Features
HMD Touch 4G Features

HMD Touch 4G के स्पेसिफिकेशन्स

HMD Touch 4G को कॉम्पैक्ट और हल्का रखा गया है। इसका वज़न केवल 100 ग्राम है और मोटाई 10.85mm है, जिससे यह हाथ में पकड़ने में बेहद आरामदायक लगता है। फोन में 3.2 इंच का QVGA टच डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन बड़ी तो नहीं है, लेकिन बेसिक टच के लिए परफेक्ट है। इस फोन में Unisoc T127 चिपसेट दिया गया है। 

यह चिपसेट हाई-एंड प्रोसेसिंग के लिए तो नहीं है, लेकिन कॉलिंग, मैसेजिंग, हल्के ऐप्स और बेसिक टच इंटरफेस के लिए यह अच्छा काम कर लेता है। फोन में केवल 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज भले ही कम हो, लेकिन यह फोन एंड्रॉयड या भारी ऐप्स पर आधारित नहीं है। यह चलता है RTOS Touch ऑपरेटिंग सिस्टम पर, जो हल्का और स्मूद इंटरफेस देता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3MP (VGA) फ्रंट कैमरा दिया गया है। HMD Touch 4G में 1950mAh की बैटरी दी गई है। छोटे डिस्प्ले और हल्के सॉफ्टवेयर की वजह से यह बैटरी लंबे समय तक चल सकती है। इसके अलावा, फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है, जिससे आप आसानी से तेज़ इंटरनेट और VoLTE कॉलिंग का मज़ा ले सकते हैं।

HMD Touch 4G Price
HMD Touch 4G Price

HMD Touch 4G की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस फ़ोन की सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत ₹3,999 रखी गई है। यह फोन ऐसे यूज़र्स के लिए बिल्कुल सही है, जो 5 हज़ार से कम बजट में टच और 4G का अनुभव लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़े !

200MP कैमरा और AI Festival Portrait फीचर के साथ धमाल मचाएगा Vivo V60e, जानें डिटेल

भारत में 14 अक्टूबर को लांच होगा Honor X7d फ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy M17 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, भारत में इस दिन देगा दस्तक


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।