Honor 400 Series: चीन के बाद भारत में भी बहुत जल्द 400 Series को लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन AI इमेज-टू-वीडियो फीचर, MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और NFC सपोर्ट के साथ लांच होगा। लीक्स मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 400 Series का डिज़ाइन हूबहू iPhone 16 जैसा ही होगा।
इस सीरीज के 400 और 400 Pro वैरियंट में 200MP का डुअल वर्टिकल कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीँ, 400 Lite वैरियंट में 108MP का वर्टिकल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। तो चलिए इस सीरीज के खास फीचर्स के बारे में जानते है।

Honor 400 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अगर इस सीरीज में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 6.7 इंच का AMOLED Display और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वही, इसके प्रो मॉडल में 6.55 इंच का AMOLED Display देखने को मिलेगा, जो 120Hz + 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट प्रदान करेगा।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.55 inches, 1224 x 2700 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 200 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear & 50 MP + 2 MP Dual Front Camera |
Processor | Snapdragon 8 Gen3, Octa Core, 3.3 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
Battery | 7200 mAh Battery with 100W Fast Charging |
Storage | 12 GB RAM, 512 GB inbuilt |
Expected Price | ₹44,990 |
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल होगा। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा मिलेगा, जिसमे 50MP + 2MP का सेंसर शामिल होगा।
वही, इसके स्टैंडर्ड मॉडल के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का मैक्रो लैंस शामिल होगा। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह सभी मॉडल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो फ़ोन को धुल और पानी से बचाने का काम करेगा।
मिलेगा MagicOS 9.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम
टेक कंपनी Honar अपने 400 सीरीज में Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम को शामिल करने जा रहा है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम AI फीचर्स के साथ लांच होगा, जो यूजर को पर्फोमन्स ओर सुरक्षा दोनों एक साथ प्रदान करेगा।
मिलेगा AI इमेज-टू-वीडियो फीचर
Honor ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के जरिये जानकारी दिया है कि, इस सीरीज में स्मार्टफोन स्टैटिक फोटो से 5 सेकंड के अंदर मूविंग वीडियो और एनिमेटेड फोटो को तैयार किया जा सकता है। यह फीचर्स खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया क्रिएटर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया जा रहा है।

Honor ने इस डिवाइस में AI आउटपेंटिंग और AI इरेज़र फीचर्स देने का दावा किया है, जो 200% तक इमेज को एक्सपैंड कर सकती है, जो रोटेशन का सपोर्ट भी प्रदान करेगी। Honor ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है, यूजर को इस फीचर्स का लाभ उठाने के लिए Honor अकाउंट में साइन अप करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

हालाँकि, आने वाले समय में इसके कुछ एडवांस फीचर्स में बड़े बदलाव किये जा सकते है, जिसके कारण यूजर को आने वाले समय में साइन करने की जरुरत पर सकती है। मगर, यूजर को इसको लेकर वर्तमान समय में टेंशन लेने की कोइ जरुरत नहीं है।
7200mAh बाहुबली बैटरी के साथ मिलेगा 100W का चार्जर
Honor 400 Series के प्रो मॉडल 7200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा, जो 2 दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करेगा और फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए इसमें 100W का सुपरफास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है।
वहीँ, इसके स्टैंडर्ड मॉडल की बात किया जाये तो इसमें 5230mAh की बैटरी दिया जा सकता है, जो 1 दिन का बैकअप प्रदान करने में सक्षम साबित होगा। और फ़ोन को चार्ज करने के लिए 35W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े ! IP69 रेटिंग और 4 कलर्स वैरियंट के साथ जल्द लांच होगा Moto G86 Power 5G, जाने कीमत