Honor Magic 8 Series हुई लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ कई धांसू फीचर्स

Honor Magic 8 Series: हॉनर ने अपना फ्लैगशिप Magic 8 Series को चीनी बाजार में पेश कर दिया है। इस सीरीज़ में दो मॉडल Honor Magic 8 और Magic 8 Pro शामिल हैं। दोनों ही डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 200MP तक का कैमरा, 7200mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर्स से लैस हैं। यह सीरीज़ Android 16 आधारित MagicOS 10.0 पर चलती है और IP69K रेटिंग के साथ आती है।

Honor Magic 8 Series Features
Honor Magic 8 Series Features

Honor Magic 8 Series में क्या है खास

इस सीरीज के दोनों ही डिवाइस में 6.58 इंच की Flat OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2760 x 1256 पिक्सल है। यह 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं Magic 8 Pro में थोड़ा बड़ा 6.71 इंच Quad-Curved OLED पैनल मिलता है, जो एज-टू-एज विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है। इसका रेज़ोल्यूशन 2808 x 1256 पिक्सल है और इसमें भी 120Hz का LTPO रिफ्रेश रेट मौजूद है।

Honor ने इस बार अपने फ्लैगशिप सीरीज़ में क्वालकॉम का सबसे शक्तिशाली चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो ऊर्जा दक्षता और स्पीड दोनों में जबरदस्त है। इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। दोनों ही डिवाइस IP69K रेटिंग के साथ आते हैं, यानी यह पानी और धूल दोनों से पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके अलावा, दोनों फोनों में Ultrasonic Fingerprint Sensor दिया गया है जो बेहद तेज़ और सटीक है। 

अगर आप कैमरा के शौकीन हैं, तो Honor Magic 8 सीरीज़ आपके लिए किसी ड्रीम फोन से कम नहीं होगा। क्योंकि, Magic 8 में 50MP Main Sensor (OIS), 64MP 3x Periscope Telephoto Lens और 50MP Ultra-Wide Lens दिया गया है। वही, Magic 8 Pro में 50MP Main Sensor (OIS), 200MP 3.7x Periscope Lens और 50MP Ultra-Wide Sensor दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फ़ोन्स में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Magic 8 में 7000mAh की बड़ी बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वही, Magic 8 Pro में 7200mAh की और भी बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें 120W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Honor Magic 8 Series Price
Honor Magic 8 Series Price

Honor Magic 8 Series की कीमत

कंपनी ने Honor Magic 8 Series (12GB + 256GB) को CNY 4499 (लगभग ₹55,480) और Magic 8 Pro (12GB + 256GB) को CNY 5699 (लगभग ₹70,300) की कीमत में उपलब्ध किया है। ये दोनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए हैं, और जल्द ही इनका ग्लोबल वर्जन भी आने की उम्मीद है। फिलहाल भारतीय मार्केट में लॉन्च की तारीख का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़े !

भारत में कन्फर्म हुई Oppo Find X9 Series की लांच डेट, जानें फीचर्स और कीमत

iQOO 15 में पहली बार Dual-axis वाइब्रेशन और Symmetrical स्पीकर्स का सपोर्ट, जानें डिटेल

Realme GT 8 Series की लांच डेट कन्फर्म, जानिए चीन और भारत में कब देगा दस्तक


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।