M5 चिप के साथ iPad Pro लॉन्च, मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल काम के लिए सबसे बेहतर टैबलेट

iPad Pro M5: टेक कंपनी एप्पल ने नया iPad Pro को M5 चिपसेट के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें 120Hz Tandem OLED डिस्प्ले, Type-C Thunderbolt पोर्ट और डुअल 12MP कैमरा दिया गया है। 11 इंच का मॉडल ₹99,900 और 13 इंच का ₹1,29,900 में उपलब्ध होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

iPad Pro M5 के स्पेसिफिकेशन्स

नए iPad Pro का डिज़ाइन पिछले मॉडल जैसा ही रखा गया है, जो प्रीमियम और पतले बॉडी फ्रेम के साथ आता है। इसमें Tandem OLED Display दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन पहले से अधिक ब्राइट, स्मूद और एनर्जी-एफिशिएंट है।

इस iPad Pro का सबसे बड़ा अपग्रेड है इसका नया Apple M5 Chip। यह चिप M4 के मुकाबले लगभग 20–25% तेज़ परफॉर्मेंस देती है और मल्टीटास्किंग को और स्मूद बनाती है। Apple ने बताया है कि यह चिप मशीन लर्निंग और AI-बेस्ड टास्क को भी बेहतर तरीके से संभालती है, जिससे प्रोफेशनल ऐप्स जैसे Final Cut Pro, Logic Pro या Procreate में काम करना और तेज़ हो गया है।

iPad Pro M5 Specification
iPad Pro M5 Specification

फोटोग्राफी की बात करें तो नया iPad Pro पीछे की तरफ डुअल 12MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एक वाइड और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जिससे यूज़र वीडियो शूटिंग या डॉक्युमेंट स्कैनिंग के लिए इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रंट में भी 12MP कैमरा दिया गया है जो FaceTime और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें Type-C Thunderbolt पोर्ट दिया गया है, जो हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट दोनों प्रदान करता है। कंपनी ने बताया है कि इसकी बैटरी बैकअप पहले जैसा ही है, यानी लगभग 10 घंटे का वेब ब्राउज़िंग या वीडियो प्लेबैक टाइम देगा।

iPad Pro M5 की कीमत और उपलब्धता

भारत में नए iPad Pro (M5) के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमे  11-इंच iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की कीमत ₹99,900 और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत ₹1,19,900 है। 13-इंच मॉडल के वाई-फाई की कीमत ₹1,29,900 और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत ₹1,49,900 रखी गई है।

ये भी पढ़े !

Moto X70 Air लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा Ultra Slim डिजाइन के साथ कई धांसू फीचर्स

7000mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग के साथ तहलका मचाएगा Realme 15X 5G फ़ोन, जानें डिटेल

8GB रैम और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लांच हुआ Moto Edge 60 Neo, जानें फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।