Apple 2026 में अपना नया iPhone Air 2 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में डुअल 48MP कैमरा सेटअप, 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले और नया A20 Pro चिपसेट मिलेगा जो बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी देगा। यह फोन पूरी तरह ई-सिम सपोर्ट के साथ आएगा और इसकी कीमत लगभग ₹1.19 लाख के आसपास हो सकती है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
iPhone Air 2 का डिजाइन इसके नाम की तरह “Air” यानी पतला और हल्का रहेगा। Apple का लक्ष्य है कि यह फोन iPhone 17 Air से भी 20% पतला और हल्का हो। इसके बॉडी में टाइटेनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल का इस्तेमाल हो सकता है, जिससे फोन मजबूत होने के साथ-साथ प्रीमियम भी लगेगा।
बिना फिजिकल सिम वाला iPhone
Apple अपने प्रोडक्ट्स में धीरे-धीरे पूरी तरह डिजिटल सिम (eSIM) की ओर बढ़ रहा है। iPhone Air 2 में भी सिर्फ eSIM सपोर्ट दिए जाने की संभावना है, यानी इसमें फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होगा। यह कदम Apple के ग्लोबल 5G और क्लीन डिज़ाइन विज़न का हिस्सा है। हालांकि भारत जैसे देशों में eSIM का उपयोग अभी सीमित है, लेकिन अगले एक साल में इसके यूज़र्स की संख्या काफी बढ़ सकती है।

मिलेगा अपग्रेड डुअल कैमरा सेटअप
iPhone Air 2 के सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप। मौजूदा iPhone Air में सिर्फ एक 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया था, लेकिन अब लीक रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कंपनी इसमें एक 48MP अल्ट्रावाइड लेंस भी जोड़ेगी।
इस अपग्रेड से यूज़र्स को बेहतर वाइड-एंगल फोटोग्राफी, ज्यादा डिटेल्ड शॉट्स और प्रो-लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station के मुताबिक, यह बदलाव iPhone Air सीरीज़ को पहली बार “प्रो-जैसा कैमरा एक्सपीरियंस” देगा।
संभावित लॉन्च डेट और इवेंट
लीक्ड रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple सितंबर 2026 में अपने iPhone 18 सीरीज़ के साथ iPhone Air 2 को भी लॉन्च करेगा। यह वही इवेंट होगा जिसमें कंपनी अपना पहला फोल्डेबल iPhone भी पेश कर सकती है। Apple आमतौर पर हर साल सितंबर में अपने फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करता है, इसलिए यह टाइमलाइन काफी विश्वसनीय मानी जा रही है।
संभावित कीमत और वेरिएंट्स
कीमत की बात करें तो, iPhone Air 2 की प्राइस रेंज लगभग ₹1.19 लाख बताई जा रही है। यह मौजूदा iPhone Air की कीमत के आसपास होगी, जिससे साफ है कि Apple इसे “स्लिम और लाइट” प्रीमियम सेगमेंट में ही रखेगा। संभावना है कि कंपनी इसे दो वेरिएंट्स 128GB और 256GB में पेश करेगा।
ये भी पढ़े !
Huawei Mate 70 Air हुआ लांच, Quad-Curved OLED डिस्प्ले और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ मचाएगा धमाल
