Anti-reflective कोटिंग और 7000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा iQOO 15, जानें पूरी डिटेल्स

iQOO 15 Features Confirmed: iQOO ने पिछले साल ही iQOO 13 को ग्लोबल बाजार में लांच किया था। लेकिन, अब iQOO 15 को लाने की तैयारी चल रही है। कंपनी इस हैंडसेट को iQOO 13 के सक्सेसर पर पेश करेगी। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। X (पूर्व ट्वीटर) के एक पोस्ट से पता चला है कि, इस फ्लैगशिप डिवाइस में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस 7000mAh की बाहुबली बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को नया एक्सपीरियंस देगा, तो आइये जानते है। 

मिलेगा Anti-reflective कोटिंग का सपोर्ट

iQOO 15 के डिस्प्ले में यूजर को नया एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। X यानी ट्विटर पे एक यूजर ने कन्फर्म करते हुए बताया कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 2K Samsung पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहले से ज्यादा शार्प और कलर-एक्यूरेट विजुअल्स प्रादन करेगा।

iQOO 15 Features Confirm
iQOO 15 Features Confirm

इसके आलावा, 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस:और 1 निट लो ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसे रात में या डार्क रूम में इस्तेमाल करने से आपक आंखों पर कम इफेक्ट ना पड़े। इसमें Anti-reflective कोटिंग का भी फीचर्स मिलेगा, जो डिस्प्ले पर कम रिफ्लेक्शन देगा। ताकि, यूजर को आंख से जुडी किसी भी तरह का समस्या ना हो। 

iQOO 15 में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

बैटरी की बात करें तो iQOO हमेशा से पावरफुल बैटरी देने का काम किया है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में 7000mAh की बाहुबली बैटरी मिलने की सम्भवना जताई जा रही है, जो यूजर को पूरे दिन का बैकअप प्रदान करेगी। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 100W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

तगड़े परफॉर्मेंस के लिए इस फ्लैगशिप फ़ोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए बेहतर माना जायेगा। इस प्रोसेसर के मिलने से यूजर को स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस और हाई स्पीड मल्टीटास्किंग का अनुभव मिलेगा। यह प्रोसेसर AI और ग्राफिक्स के लिए बेहद खास माना जायेगा। 

फ़ोन की प्राइवसी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जायेगा। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए शानदार कैमरा सिस्टम मिलेगा। दरअसल, इस फ्लैगशिप फ़ोन के रियर में 50MP 3x टेलीफोटो कैमरा, 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। कंपनी ने इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। 

iQOO 15 Launch Date In India
iQOO 15 Launch Date In India

कब होगी लांच? 

कंपनी ने ऑफिशल रूप से iQOO 15 के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर 2025 में इस फ्लैगशिप फ़ोन को लांच किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन की कीमत 55,000 रूपए से ज्यादा हो सकता है।

ये भी पढ़े !

Oppo A5 Plus 5G जल्द होगा लांच, गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र

CQC सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया Galaxy S26 Series, ग्लोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग

OnePlus Ace 6 के फीचर्स आये सामने, मार्केट में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।