iQOO 15 First Look: सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ट्वीटर के एक यूजर ने iQOO 15 के पहली लुक का खुलासा कर दिया है। दरअसल, IQOO का यह फ़ोन काफी फ्लैगशिप और प्रीमियम रहने वाला है। इस डिवाइस को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, इसके फर्स्ट लुक और फीचर्स को सोशल मीडिया पर कन्फर्म कर दिया है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसे है iQOO 15 का फर्स्ट लुक?
X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर एक यूजर ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि, iQOO 15 का डिज़ाइन काफी प्रीमियम और फ्लैगशिप लेवल का होगा। इसमें मेटल फ्रेम और ग्लास बैक का इस्तेमाल किया जायेगा, जो दिखने में काफी यूनिक रहने वाला है। इसके आलावा, फोन को हाथ में पकड़ने पर मज़बूत और प्रीमियम फील देगा। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें बड़े सेंसर और परफेक्ट कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन देखने को मिलेगा। लुक के मामलों में यह फ़ोन को खास रहने वाला है।
iQOO 15 – First Look (Rumoured Specs)
— Raj Kumar (@technomania0211) September 12, 2025
👉 6.85-inch 2K LTPO OLED, 144Hz, 6000 nits, Crystal Diamond Glass
👉 Snapdragon 8 Elite 2 + Self-developed Q3 chip
👉 Triple 50MP setup: Main (OIS) + Ultra-Wide + Periscope Telephoto
👉 7000mAh battery, 100W wired + wireless charging
👉… pic.twitter.com/JBm3u0U23l
iQOO 15 के फीचर्स का भी हुआ खुलासा
लीक और अफवाहें से पता चला है कि, iQOO 15 एक दमदार फ्लैगशिप डिवाइस साबित हो सकता है, जो यूजर के हर डिमांड को पूरा करेगा। यह फ्लैगशिप फ़ोन हाई-एंड हार्डवेयर, पावरफुल बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मार्केट में दस्तक देगा।
इसमें 6.85-इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 6000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Crystal Diamond Glass का इस्तेमाल किया जायेगा। यह डिस्प्ले को काफी सुरक्षित रखेगा और टिकाऊ बनाएगा।
परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है, जिसमे iQOO ने खुद Q3 चिप को शामिल करने का दावा किया है। यह कॉम्बिनेशन फोन को सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देगा। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए बेहद खास रहने वाला है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट से लैस रहेगा। इसके आलावा, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का भी सपोर्ट मिलेगा, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। इसमें डिजिटल ज़ूम का भी सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।

पावर बैकअप के लिए iQOO 15 में 7000mAh की विशाल बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को अच्छा बैकअप प्रदान करेगी। इसके आलावा, 100W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। यह फ्लैगशिप फ़ोन Android 16 आधारित OriginOS 6, और 8K VC कूलिंग प्लेट जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में धमाल मचाएगी। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा, जो फ़ोन की प्राइवसी के लिए बेस्ट माना जायेगा।
ये भी पढ़े !
CQC सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया Galaxy S26 Series, ग्लोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग
Samsung Galaxy S26 Ultra: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
OnePlus Ace 6 के फीचर्स आये सामने, मार्केट में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग