iQOO 15 में पहली बार Dual-axis वाइब्रेशन और Symmetrical स्पीकर्स का सपोर्ट, जानें डिटेल

iQOO 15 स्मार्टफोन गेमिंग और ऑडियो अनुभव में नया मानक स्थापित करने जा रहा है। इसमें इंडस्ट्री का पहला Warhammer MAX Dual-axis Motor है, जो X और Z axis पर बिडायरेक्शनल वाइब्रेशन देता है। साथ ही War Drum Master Pro Symmetrical Dual Speakers सिमेट्रिकल और बैलेंस्ड साउंड प्रोवाइड करते हैं। इस फोन में दमदार फीचर्स के साथ गेमिंग और म्यूजिक का अनुभव अब पहले से इमर्सिव और रियलिस्टिक होगा, तो आइये जानते है।

iQOO 15 Sound
iQOO 15 Sound

Warhammer MAX Dual-axis Motor में गेमिंग का नया अनुभव

iQOO 15 में इंडस्ट्री का पहला Warhammer MAX Dual-axis Motor शामिल किया गया है। यह मोटर X और Z axis पर बिडायरेक्शनल वाइब्रेशन सपोर्ट करता है। यह फीचर गेमिंग के दौरान रियलिस्टिक वाइब्रेशन और फीडबैक देता है।

  • X-axis vibration: स्क्रीन पर होने वाली क्षैतिज मूवमेंट या टच प्रतिक्रिया को महसूस कराता है।
  • Z-axis vibration: ऊर्ध्वाधर यानी टॉप और बॉटम की मूवमेंट को महसूस कराता है।

मिलेगा War Drum Master Pro Symmetrical Dual Speakers का सपोर्ट

iQOO 15 में War Drum Master Pro Symmetrical Dual Speakers दिए गए हैं। यह एक सिमेट्रिकल सेटअप है, यानी दोनों साइड्स पर समान साउंड क्वालिटी और बैलेंस्ड वॉल्यूम मिलेगा।

  • बैलेंस्ड साउंड: दोनों स्पीकर्स एक जैसे टोन और वॉल्यूम प्रोवाइड करते हैं।
  • स्टेबल ऑडियो एक्सपीरियंस: गेम, म्यूजिक या मूवी देखते समय साउंड क्वालिटी में कोई डिस्ट्रैक्शन नहीं। इस फीचर के कारण गेमिंग, म्यूजिक और वीडियो का अनुभव बेहद रियलिस्टिक हो जाएगा। 

iQOO 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 15 का डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम और एर्गोनॉमिक होने की संभावना है। फोन में AMOLED या E5 डिस्प्ले हो सकता है। 120Hz या 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विज़ुअल एक्सपीरियंस। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 या उससे अपग्रेडेड चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को Android 15 आधारित iQOO UI 5.0 या अपग्रेडेड इंटरफेस देखने को मिल सकता है।

iQOO 15 Expected Launch Date
iQOO 15 Expected Launch Date

भारत में कब होगी इसकी लॉन्चिंग

हालांकि iQOO ने भारत लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि iQOO 15 जल्दी ही भारत में आएगा। कीमत की बात करें तो यह फोन ₹55,000 से ₹65,000 के बीच रह सकता है। इस प्राइस रेंज में यह फोन OnePlus 13, Realme GT 8 Pro और Xiaomi 15 जैसे फ्लैगशिप्स को टक्कर देगा।

ये भी पढ़े !

RedMagic 11 Pro में मिलेगा नए जेनरेशन का डिस्प्ले, यहाँ जानिए पूरी डिटेल

Oppo Find X9 Pro Hasselblad Teleconverter और Vivo X300 Pro Zeiss Teleconverter में कौन है ज्यादा बेहतर

Redmi K90 Pro हुआ Geekbench पर स्पॉट, Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 16GB RAM के साथ देगा तगड़ा पर्फोमन्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।