टेक कंपनी Apple ने अपना नया MacBook Pro (2025) को भारत में पेश कर दिया है। यह डिवाइस M5 चिप, 10-core CPU और 10-core GPU दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल से 3.5 गुना तेज AI परफॉर्मेंस और 1.6 गुना बेहतर ग्राफिक्स देता है। इसमें 14.2-इंच का Liquid Retina XDR डिस्प्ले, 24 घंटे की बैटरी लाइफ, और MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट मौजूद है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

MacBook Pro (2025) के स्पेसिफिकेशन्स
नया MacBook Pro का डिज़ाइन पिछले मॉडल जैसा ही प्रीमियम लुक देता है। इसका 14.2-इंच Liquid Retina XDR डिस्प्ले पेश करता है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट, True Tone, 254ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
इसमें पावरफुल M5 चिपसेट दिया गया है, जो 10-core CPU और 10-core GPU शामिल हैं। Apple का दावा है कि यह पिछले M4 मॉडल की तुलना में 3.5 गुना बेहतर AI परफॉर्मेंस और 1.6 गुना बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस प्रदान करता है। नए MacBook Pro का SSD स्टोरेज भी पहले से दो गुना तेज है, जिससे डेटा ट्रांसफर और ऐप्स का लोडिंग टाइम बेहद कम हो जाता है।
MacBook Pro में 12MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग के दौरान बेहतर फ्रेमिंग और क्वालिटी सुनिश्चित करता है। सुरक्षा और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए Touch ID सेंसर भी दिया गया है। इसे एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक चला सकते है। यह लैपटॉप 70W USB Type-C पावर एडाप्टर के साथ आता है, हालांकि ग्राहक जरूरत पड़ने पर 96W पावर एडाप्टर का भी विकल्प चुन सकते हैं।

MacBook Pro (2025) की कीमत और उपलब्धता
इस MacBook Pro की शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये रखी गई है, जो 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस डिवाइस में सिल्वर और स्पेस ब्लैक जैसे दो प्रीमियम कलर दिए गए है, जिसे प्री-बुकिंग के साथ सेलेक्ट कर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, भारत में इसकी बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 में पहली बार Dual-axis वाइब्रेशन और Symmetrical स्पीकर्स का सपोर्ट, जानें डिटेल
Realme GT 8 Series की लांच डेट कन्फर्म, जानिए चीन और भारत में कब देगा दस्तक
7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Moto G100 (2025) लॉन्च, जानिए कीमत
