MacBook Pro and iPad Pro M5 Sale: Apple ने अपने लेटेस्ट MacBook Pro 14-inch (2025) और iPad Pro M5 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। MacBook Pro में M5 चिपसेट, बेहतर AI और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस, 16GB से 32GB RAM और 512GB से 4TB स्टोरेज के विकल्प हैं। iPad Pro M5 में 11 और 13 इंच डिस्प्ले, 256GB से 2TB स्टोरेज और Wi-Fi/Wi-Fi+Cellular मॉडल उपलब्ध हैं। दोनों डिवाइस बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदे जा सकते हैं।
MacBook Pro 14-inch (2025) की कीमत और वेरिएंट
Apple ने MacBook Pro 14-inch (2025) को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके बेस मॉडल 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,69,900 है। 1TB स्टोरेज और 16GB RAM वाला वेरिएंट ₹1,89,900 में उपलब्ध है। Apple कुछ सलेक्टेड मैक मॉडल्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए ₹10,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर EMI और नो-कॉस्ट EMI ट्रांजैक्शंस पर भी लागू है।

इस नए MacBook Pro में Apple का लेटेस्ट M5 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चिप पहले के M4 प्रोसेसर के मुकाबले 3.5 गुना तेज एआई परफॉर्मेंस और 1.6 गुना बेहतर ग्राफिक्स प्रोसेसिंग क्षमता प्रदान करता है। फोन्ट और बैकेंड परफॉर्मेंस के लिए यह लैपटॉप Apple Silicon M5 प्रोसेसर पर आधारित है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर के लिए शानदार अनुभव देता है।
iPad Pro (M5) की कीमत और वेरिएंट
Apple ने iPad Pro को M5 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत मॉडल और स्टोरेज क्षमता पर निर्भर करती है। इसके 11-inch Wi-Fi 256GB मॉडल की कीमत ₹99,990, 11-inch Wi-Fi+Cellular 256GB मॉडल की कीमत ₹1,19,900 और 13-inch Wi-Fi+Cellular मॉडल की कीमत ₹1,49,900 है। iPad Pro सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। Apple ने सलेक्टेड बैंक कार्ड्स के जरिए ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा, ग्राहक इस टैबलेट को 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
iPad Pro M5 अपने प्रीमियम डिज़ाइन और पावरफुल हार्डवेयर के लिए जाना जाता है। इसमें नया M5 चिपसेट, तेज GPU और AI क्षमता है। यह मल्टीटास्किंग, ग्राफिक्स डिज़ाइन और गेमिंग के लिए उपयुक्त है। iPad Pro में 11 और 13 इंच का नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Wi-Fi+Cellular दोनों ऑप्शन शामिल हैं। iPad Pro का यह नया वेरिएंट प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी दोनों के लिए परफेक्ट है। यह वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइन और AI-आधारित टास्क्स को आसानी से संभाल सकता है।
ये भी पढ़े !
POCO F8 Ultra हुआ NBTC पर लिस्ट, जल्द शुरू होगी इसकी लॉन्चिंग
Samsung Galaxy S26 Plus हुआ IMEI पर लिस्ट, 12GB RAM और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द करेगी एंट्री
Apple जल्द लांच करेगा अपना असली फोल्डेबल iPhone, जानें फीचर्स और लीक कीमत
