Android 16 और तीन 50MP कैमरों के साथ Moto Edge 70 ने मचाया धमाल, जानें डिटेल

मोटोरोला ने यूरोप में अपना नया स्मार्टफोन Moto Edge 70 लॉन्च किया है। यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले (120Hz), और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4800mAh बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग, और Android 16 का सपोर्ट दिया गया है। सिर्फ 5.99mm पतले डिजाइन और IP69 रेटिंग के साथ यह फोन बेहद प्रीमियम लुक देता है।

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स

यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 पर चलता है, जो इसे बाकी फोनों से एक कदम आगे रखता है। मोटोरोला का यूआई काफी क्लीन और एड-फ्री होता है, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस बहुत स्मूद रहता है। कंपनी की पॉलिसी के अनुसार, यूज़र्स को 3 साल तक बड़े Android अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी पैचेज़ मिलेंगे।

मिलेगा 50MP का शानदार कैमरा

Moto Edge 70 में तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं, जिसमे 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा शामिल है। इस सेंसर की सबसे बड़ी खास बात लो-लाइट म भी तगड़ा परफॉर्मेंस देता है और मोटो का कलर ट्यूनिंग अब पहले से अधिक नैचुरल और रियल लगती है।

Moto Edge 70 Features
Moto Edge 70 Features

Moto Edge 70 के प्रमुख फीचर्स

Moto Edge 70 में 6.67 इंच का फ्लैट pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बेहद स्मूद लगती है। स्क्रीन के रंग और ब्राइटनेस काफी जीवंत हैं, और पैनल HDR कंटेंट के लिए भी बढ़िया है। 

परफॉर्मेंस के मामले में Moto Edge 70 को पावर देता है Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट। यह नया चिपसेट 4nm आर्किटेक्चर पर बना है और इसमें शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतर पावर एफिशिएंसी देखने को मिलती है।

फोन में LPDDR5X रैम और uMCP स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फास्ट ऐप लोडिंग और मल्टीटास्किंग को सुनिश्चित करती है। यह डिवाइस 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। Moto Edge 70 में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन का बैकअप आराम से देती है। कंपनी ने इसमें 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी जोड़ा है।

Moto Edge 70 की कीमत

Moto Edge 70 को यूरोप में 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत EUR 799 (लगभग ₹82,220) रखी गई है। भारतीय मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही भारत में भी पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े !

Lossless Zoom और Telephoto Macro लेंस के साथ जल्द लांच होगा Xiaomi 17 Ultra, जानें डिटेल

यूरोप में लॉन्च से पहले Oppo Find X9 Series की कीमत लीक, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Huawei Mate 80 Series: अब हर मॉडल में मिलेगा 3D फेस अनलॉक और जबरदस्त पावर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।