Moto X70 Air Launch Date Confirm: टेक-गैजेट्स कंपनी Lenovo ने अपने अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन Moto X70 Air की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी इस फ़ोन को चीन में 31 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करेगा। इसमें 6.7 इंच OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 12GB RAM, और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर और 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Moto X70 Air कब होगा लांच?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Moto X70 Air सिर्फ चीन तक सीमित नहीं रहेगा। कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 70 के नाम से पेश कर सकती है। इसकी ग्लोबल लॉन्च डेट 5 नवंबर 2025 तय की गई है। यानी कुछ ही दिनों बाद दुनिया के अन्य बाजारों में भी यह फोन उपलब्ध होगा।
Moto X70 Air के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन को “अल्ट्रा-स्लिम” कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी मोटाई सिर्फ 5.99mm है, जबकि वजन मात्र 159 ग्राम रखा गया है। यानी यह मार्केट के सबसे हल्के और पतले फोनों में से एक होगा। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।
Lenovo ने कंफर्म किया है कि Moto X70 Air में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर आधारित है और परफॉर्मेंस के मामले में मिड-रेंज सेगमेंट में टॉप क्लास अनुभव देता है। फोन में LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक दी जाएगी।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 16 OS पर रन करेगा, जो लेटेस्ट फीचर्स, सिक्योरिटी अपडेट्स और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 4800mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस फ़ोन में जबरदस्त कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके रियर साइड पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े !
OPPO Find X9 Series के यूजर को मिलेगा वीडियोग्राफ़ी में नया अनुभव
iQOO 15, realme GT 8 Pro, OnePlus 15 और Oppo Find X9 के कैमरा फीचर्स हुए लीक, जानें डिटेल
Oppo X9 Pro: प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट के साथ आने वाला सबसे एडवांस कैमरा फोन
