Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और 7650mAh बैटरी के साथ OnePlus Turbo बनेगा गेम चेंजर स्मार्टफोन, जानें डिटेल

OnePlus Turbo: स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस समय अपने नए Turbo स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन 7,650mAh की बड़ी डुअल-सेल बैटरी और 100W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन अनुभव देगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा ये डिवाइस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Turbo कंपनी का पहला फोन हो सकता है, जो आने वाले Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। यह चिपसेट बेहद एडवांस्ड 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जो ज्यादा पावर और कम बैटरी खपत दोनों का संतुलन बनाए रखेगा। इसमें मिलने वाले 3.8GHz प्राइम कोर और 3.32GHz परफॉर्मेंस कोर इसे अल्ट्रा-फास्ट बना देंगे।

OnePlus Turbo Processor
OnePlus Turbo Processor

बार-बार चार्जिंग की टेंशन से मिलेगा छुटकारा

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 7,650mAh की विशाल बैटरी दिया जायेगा। यह बैटरी OnePlus के किसी भी पिछले मॉडल से बड़ी बैटरी होगी। इससे यूज़र्स को लंबे गेमिंग सेशन, वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान बैटरी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। वही, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 100W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकती है। यानी फोन कुछ ही मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो सकेगा।

OnePlus Turbo के लीक फीचर्स

वैसे तो कंपनी ने ऑफिशल रूप से इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि, इस फ़ोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले और सुपर AMOLED पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K या 2K रेजॉल्यूशन के साथ आएगा।

उम्मीद है कि OnePlus Turbo में भी फ्लैगशिप-ग्रेड कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा। संभावना है कि इसमें 50MP का Sony IMX सेंसर मुख्य कैमरे के रूप में इस्तेमाल किया जाए, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आएगा।

कब होगा लांच

OnePlus Turbo को चीन में 2025 के आखिर तक में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद यह फोन ग्लोबल मार्केट में OnePlus Turbo Pro या OnePlus Ace Turbo नाम से पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Realme GT8 Pro × Ricoh जल्द होगा लांच, मिलेगा हर शॉट में बेहतर अनुभव

RedMagic 11 Pro में मिलेगा नए जेनरेशन का डिस्प्ले, यहाँ जानिए पूरी डिटेल

Oppo Find X9 Pro Hasselblad Teleconverter और Vivo X300 Pro Zeiss Teleconverter में कौन है ज्यादा बेहतर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।