Oppo F31 5G AI Features: फोटो से लेकर कॉलिंग, सब कुछ स्मार्ट

टेक कंपनी Oppo ने कुछ दिन पहले ही अपना नया स्मार्टफोन Oppo F31 5G को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ़ोन को F31 Series के अंतर्गत लांच किया है, जिसमे दो और मॉडल शामिल है। आज के इस लेख में सिर्फ F31 5G के AI फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो इन दिनों मार्केट में धमाल मचा रहा है। अगर आप मिडरेंज में प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स वाले फ़ोन चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकता है।

F31 AI Features
F31 AI Features

Oppo F31 5G के AI फीचर्स

  • AI Eraser 2.0: इस फीचर्स के माध्यम से फोटो में मौजूद भीड़ या कोई अनचाहा ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं। ऐसा करने से आपका फोटो दिखने में और भी क्रिएटिव बन जाता हैं।
  • AI Perfect Shot: यह स्मार्ट फीचर्स हर सीन को ऑटोमैटिक पहचान कर लाइटिंग, कलर और बैलेंस को एडजस्ट करता है। अब चाहे दिन हो या रात, हर फोटो प्रोफेशनल कैमरे जैसी क्वालिटी की होगी।
  • AI Clarity Enhancer: अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो यह फीचर जरूर पसंद आएगा। इस फीचर्स के जरिये आप  तस्वीर की हर डिटेल को और ज्यादा शार्प कर सकते है। इससे आपकी फोटो हाई-रिज़ॉल्यूशन और क्लियर दिखाई देती है।
  • AI Reflection Remover: इस फीचर्स के जरिये रिफ्लेक्शन को हटा देता है और इमेज को साफ और नेचुरल बना देता है।
  • AI Unblur: तेज़ मूवमेंट, बच्चों की फोटो या स्पोर्ट्स क्लिक करते समय तस्वीरें अक्सर धुंधली हो जाती हैं। पहले ऐसी तस्वीरें बेकार मानी जाती थीं। लेकिन इस फीचर्स से तुरंत फोटो को क्लियर और शार्प बना सकते है।
  • AI VoiceScribe: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह फीचर बहुत काम का है। AI VoiceScribe आपकी आवाज़ को टेक्स्ट में बदल देता है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें लिखने में समय ज़्यादा लगता है।
Oppo F31 5G Smart AI Features
Oppo F31 5G Smart AI Features
  • AI Call Assistant: आज के समय में स्पैम कॉल्स और अनचाहे कॉल्स से हर कोई परेशान है। इस फीचर्स के इस्तेमाल से फैक कॉल्स को मैनेज किया जा सकता है।
  • AI LinkBoost 3.0: इस फीचर्स का इस्तेमाल गेमिंग, स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते है, जो फ़ोन को अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े !

Generative Edit से Browsing Assist तक, जानिए Samsung Galaxy S25 FE के सभी AI फीचर की खासियत

शानदार AI फीचर्स के साथ धूम मचा रहा Vivo का यह स्मार्टफोन, अब चुटकियों में होगा सभी काम

7000mAh बैटरी और प्रीमियम फीचर्स के साथ Oppo F31 भारत में लांच, कीमत ₹22,999 से शुरू


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।