Oppo F31 Series AI Features: अगर आप बजट सेगंनेट में AI फीचर्स वाले फ़ोन के तलाश कर रहे है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाये। ऐसे में ओप्पो F31 सीरीज आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। अभी इस सीरीज पर काम चल रही है, जिसे जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसमें AI Erase, AI Sky, AI Bokeh और AI Image Expansion जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo F31 Series के AI फीचर्स
इस सीरीज के सभी डिवाइस में लगभग एक जैसा फीचर्स देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो AI Erase, AI Sky, AI Bokeh और AI Image Expansion फीचर्स दिए जा सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
- AI Eraser: इस फीचर्स के माध्यम से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते है। अगर आप किसी फोटो में मौजूद किसी फालतू चीज को हटाना चाहते है तो इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
- AI Clarity Enhancer: इसके जरिये फोटो को बेहद खूबसूरत बना सकते है।
- AI Portrait: अगर आपको सेल्फी का बहुत शोक है तो यह फ़ोन आपके लिए है। इस फीचर्स के माध्यम से फोटो को काफी स्मूद और क्लीन बना सकते है।
- AI Night Portrait: रात में या फिर कम रोशनी में ली गई फोटो को ब्राइट और साफ करता है। AI Reflection Remover: कभी-कभी शीशे, पानी या कांच के सामने फोटो लेने पर रिफ्लेक्शन आ जाता है। ये फीचर उस रिफ्लेक्शन को हटा देता है ताकि फोटो साफ दिखे।
- AI Call Summary: लंबी कॉल को दुबारा सुनने की ज़रूरत नहीं। ये फीचर पूरी कॉल का छोटा-सा सारांश बना देता हैं।
- AI Reply: मैसेज या ईमेल के लिए तुरंत और स्मार्ट रिप्लाई सजेस्ट करता है। अगर आप अपने कामो में बहुत व्यस्त रहते है तो यह फीचर्स आपके काम आएगा।
- AI Summary: लंबे आर्टिकल, न्यूज़ या डॉक्यूमेंट को छोटे-छोटे पॉइंट्स में बदल देता है ताकि आसानी से पढ़ सको और समय बचे।

Oppo F31 Series कब होगा लांच
कंपनी ने Oppo F31 Series के लांच डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफार्म पर नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो साल के आखिरी तक में इस डिवाइस को पेश कर दिया जायेगा। कीमत की बात करें तो इस सीरीज को बजट सेगमेंट में लांच किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Huawei ने लॉन्च किया दुनिया का दूसरा ट्राई- फोल्ड स्मार्टफोन, फीचर्स जान रह जायेंगे दंग
Vivo Y31 Pro 5G के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा इस फ़ोन में खास
Tecno ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास