Oppo Find x9 Pro में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, Photo Remaster से लेकर AI Eraser है शामिल

Oppo Find x9 Pro AI Features: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में लगातार बदलाव देखने को मिल रही है। हर ब्रांड अपने फ्लैगशिप फोन में कुछ न कुछ नया लेकर आ रहा है। ऐसे में Oppo Find X9 Pro सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि AI के ज़रिए मोबाइल फोटोग्राफी और स्मार्ट टूल्स को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है।

इस बार ओप्पो अपने फ्लैगशिप सीरीज Find x9 Pro पर काम कर रही है, जिसमे नेक्स्ट लेवल का AI फीचर्स देखने को मिलेगा। यह फीचर्स आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों से लेकर क्रिएटिव कामों तक सब कुछ आसान और बेहतरीन बना देगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Find x9 Pro AI Features
Find x9 Pro AI Features

Oppo Find x9 Pro के AI फीचर्स

  • AI Image Processing: इस फ्लैगशिप फ़ोन में रीयल-टाइम इमेज प्रोसेसिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिये फोटो या वीडियो कैप्चर करेंगे, AI तुरंत रंग, शार्पनेस और डिटेल्स को एडजस्ट करके एक प्रोफेशनल क्वालिटी रिजल्ट देगा।
  • AI Photo Remaster: कभी-कभी हमें पुरानी या लो-क्वालिटी तस्वीरें पसंद आ जाती हैं जिन्हें हम फिर से बेहतर बनाना चाहते हैं। इस फीचर से आप किसी भी फोटो को 4K क्लैरिटी में रीस्टोर कर सकते हैं।
  • AI Reflection Remover: अगर आपने कभी कांच के पीछे से फोटो ली है तो उसमें रिफ्लेक्शन आ जाता है। Oppo Find X9 Pro का AI Reflection Remover एक क्लिक में इन अनचाहे रिफ्लेक्शंस को हटाकर तस्वीर को नेचुरल बना देता है।
  • AI Unblur: हाथ हिल जाने या मूवमेंट की वजह से तस्वीर धुंधली हो जाती है। इस समस्या को हल करने के लिए AI Unblur मौजूद है जो तस्वीर की शार्पनेस और टेक्सचर वापस लाता है।
  • AI Eraser: यह फीचर फोटो एडिटिंग को आसान बना देता है। आप जिस भी ऑब्जेक्ट या व्यक्ति को हटाना चाहें, उसे सर्कल करके चुनें और AI उसे बड़ी सफाई से गायब कर देगा। 
  • AI Best Face: ग्रुप फोटो में अक्सर किसी की आंखें बंद हो जाती हैं या चेहरा साफ नहीं दिखता। इस फीचर से क्लोज़्ड आईज़ को ओपन कर चेहरों को क्लियर व अट्रैक्टिव बना सकता है।
  • AI-Powered Zoom: इसमें टेलीफोटो लेंस एआई पावर्ड ज़ूमिंग से लैस दिया गया है, जो जो दूर से भी शार्प और डिटेल्ड फोटो खींचने में मदद करेगा।
  • Artistic Filters: इस फ़ोन मे AI Reimage Artistic Filters का भी सपोर्ट दिया जायेगा, जो फोटो को पेंटिंग, आर्टवर्क या अलग-अलग कलर थीम्स में बदल सकते हैं।
  • AI VoiceScribe: यह फीचर रीयल-टाइम में ऑडियो को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट कर देता है। मीटिंग्स, इंटरव्यू या लेक्चर के दौरान यह बेहद उपयोगी साबित होगा।
  • AI Call Assistant: अगर आप विदेश के लोगो से अपने भाषा में बात करना चाहते है तो इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है, जो रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन का फीचर्स प्रदान करेगा।
  • Notes Assistant; आपके नोट्स को ऑटोमैटिक तरीके से फॉर्मेट, करेक्ट और रीस्ट्रक्चर करने का काम यह AI करेगा। यानी असंगठित नोट्स अब सुंदर और व्यवस्थित हो जाएंगे।
  • AI Speak; यह टूल कंटेंट जेनरेट करने में मदद करता है। चाहे ईमेल लिखना हो या किसी ड्राफ्ट का आइडिया निकालना हो, यह फीचर काफी उपयोगी है।

ये भी पढ़े !

OPPO Find X9 Pro का फुल स्पेसिफिकेशन्स आया सामने, मिलेगा 7025mAh बैटरी और 120X ज़ूम वाला कैमरा

90,000 में सिर्फ FHD+ और 25W चार्जिंग? Samsung Galaxy S26 Pro पर क्यों भड़के यूजर्स

कब शुरू होगी Itel Super 26 Ultra की प्री-बुकिंग, जानें कीमत और वेरिएंट्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।