भारत में कन्फर्म हुई Oppo Find X9 Series की लांच डेट, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo Find X9 Series: भारत में Find X9 और Find X9 Pro को 18 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता हैं। दोनों ही डिवाइस में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे। Find X9 में 7025mAh और Find X9 Pro में 7500mAh बैटरी दी जा सकती है। कैमरा सेटअप में प्रोफेशनल लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो शामिल हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo Find X9 Series india launch date

Oppo Find X9 Series भारत में कब होगा लांच?

हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, Oppo Find X9 Series 16 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च होगी। वहीं, ग्लोबल मार्केट में यह सीरीज 28 अक्टूबर 2025 तक पेश की जा सकती है, और भारत में यह स्मार्टफोन 18 नवंबर 2025 के आसपास लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Find X9 Series की कीमत अपने पिछले मॉडल के समान रखी जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, Find X9 की कीमत लगभग ₹65,000 और Find X9 Pro की कीमत ₹1,00,000 से कम हो सकती है।

Oppo Find X9 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट की मानें तो, दोनों में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह प्रोसेसर एंड्रॉयड और ColorOS 16 पर स्मूद और हाई-परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा। दोनों फोन में OLED पैनल और हाई रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विज़ुअल और गेमिंग अनुभव देंगे।

फोटोग्राफी के लिहाज से Find X9 में Sony LYT-808 50MP प्राइमरी सेंसर, Samsung JN5 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और LYT-600 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वही, Find X9 Pro में LYT-828 50MP प्राइमरी लेंस, Samsung JN5 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और Samsung HP5 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। 

Oppo Find X9 Series Specification
Oppo Find X9 Series Specification

पावर बैकअप के लिए इस सीरीज में बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक स्मार्टफोन उपयोग के लिए पर्याप्त है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होगी। दोनों ही फ़ोन्स को ColorOS 16 आधारित Android 16 पर लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले Vivo X300 के कैमरा फीचर्स ने मचाई हलचल, मिलेगा नेचुरल पोर्ट्रेट के साथ DSLR जैसा अनुभव

Realme GT8 Pro × Ricoh जल्द होगा लांच, मिलेगा हर शॉट में बेहतर अनुभव

iQOO 15, realme GT 8 Pro, OnePlus 15 और Oppo Find X9 के कैमरा फीचर्स हुए लीक, जानें डिटेल 



Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।