Oppo Find X9 Series: टेक कंपनी OPPO जल्द भारत में अपनी प्रीमियम Find X9 Series लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज़ में Hasselblad Teleconverter कैमरा मिलेगा, जो प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी अनुभव देगा। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 2K AMOLED डिस्प्ले और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसी खासियतें होंगी, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Oppo Find X9 सीरीज भारत में कब होगा लांच?
Oppo Find X9 Series के भारत में नवंबर या दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी के तरफ से इसके ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टीज़र और लीक से साफ है कि लॉन्च बहुत नजदीक है।
कीमत की बात करें तो, Find X9 की शुरुआती कीमत लगभग ₹59,999 – ₹64,999, जबकि Find X9 Pro की कीमत ₹74,999 – ₹84,999 के बीच हो सकती है। वहीं, Enco Buds 3 Pro+ की कीमत करीब ₹6,999 – ₹8,999 रहने की संभावना है।

भारत के यूजर को Oppo Find X9 सीरीज में क्या मिलेगा खास
डिज़ाइन के मामले में OPPO हमेशा इनोवेशन लाता है। Find X9 Series में एक प्रीमियम ग्लास-एंड-मेटल बॉडी देखने को मिल सकती है, जिसके रियर साइड पर आकर्षक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा। यह डिज़ाइन पहले की Find X सीरीज़ से कहीं ज्यादा परिष्कृत बताया जा रहा है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है, जो अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट माना जाता है। यह चिपसेट न केवल गेमिंग और मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाएगा, बल्कि बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार करेगा।
इसके साथ, फोन में AMOLED LTPO 2K डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है, जिससे वीडियो देखने या गेम खेलने का अनुभव बेहद स्मूद और रियल लगेगा।
फोटोग्राफी यूजर को मिलेगा Hasselblad Teleconverter का सपोर्ट
कैमरा क्वालिटी के मामले में OPPO ने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बार बात कुछ और ही खास है। कंपनी ने स्वीडिश कैमरा ब्रांड Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है, जो फोटोग्राफी की दुनिया का एक प्रतिष्ठित नाम है।
Find X9 Series में मिलने वाला Hasselblad Teleconverter कैमरा सिस्टम को एक नए स्तर पर ले जाएगा। इसके जरिए यूज़र्स को प्रोफेशनल-ग्रेड ज़ूम और डीटेलिंग मिलेगी, जो DSLR जैसी क्वालिटी दे सकती है। अगर आप फोटोग्राफी लवर हैं, तो OPPO Find X9 आपके लिए एक सपना साबित हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 50MP का Sony IMX सेंसर और Ultra Wide + Periscope Telephoto लेंस का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
OPPO अपनी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए पहले से ही जानी जाती है, और Find X9 Series में यह और भी एडवांस्ड रूप में आने वाली है। उम्मीद है कि इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी जाएगी, जो फोन को कुछ ही मिनटों में 50% तक चार्ज कर सकेगी।
ये भी पढ़े !
OnePlus Ace 6 Turbo: 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल
Motorola का धांसू फोन! 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ 5 नवंबर को होगा लॉन्च
