Oppo K13 Turbo 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लांच, मिलेगा RGB लाइट्स का भरपूर मज़ा 

Oppo K13 Turbo 5G: यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के AMOLED Display के साथ आएगा, जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 का रेज्युलेशन पिक्सल हो सकता है। कंपनी इस अपकमिंग फ़ोन में Dual Sim + 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी प्रदान करेगी। 

Oppo का यह फ़ोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए भी काफी शानदार रहने वाला है। ख़बरों की मानें तो यह फ़ोन OIS कैमरा और Sony सेंसर के साथ मार्केट में धमाल मचा सकती है। हालाँकि, कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि बहुत जल्द इसको लेकर के भी अपडेट जारी करेगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

Oppo K13 Turbo Specification
Oppo K13 Turbo Specification

Oppo K13 Turbo में मिल सकते है ये धांसू फीचर्स 

कंपनी Oppo K13 Turbo 5G स्मार्टफोन को भारत में Android v15 पर आधरित ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच करेगा, जो लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करने में सक्षम साबित होगा। इसके आलावा इस अपकमिंग फ़ोन में In Display Fingerprint Sensor, Punch Hole Display और 4K @ 30 fps UHD Video Recording जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। K13 Turbo 5G को 6.7 इंच के AMOLED Display और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ भारत में पेश कर सकती है।   

Category Specification
General Android v15
Display6.7 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 2 MP Dual Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorOcta Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster
Battery7300 mAh Battery with 100W Fast Charging
Storage8 GB RAM, 128 GB inbuilt
Expected Price₹19,990

गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में कौनसा प्रोसेसर दिया जायेगा?, इसको लेकर कंपनी ने किसी भी तरह का कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, इसमें Octa Core Processor का उपयोग किया जायेगा। फिलहाल इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े ! Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro – 1 लाख में कौन है असली फ्लैगशिप बादशाह?

मिलेगा 50MP का Ultra Wide कैमरा Sensor

यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में दस्तक देगा, जिसमे 50MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस शामिल होगा। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 32MP का Sony Camera Sensor देने का दावा किया है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए इस स्मार्टफोन में 4K @ 30 fps UHD का सपोर्ट दिया जा सकता है।  

Oppo K13 Turbo Processor
Oppo K13 Turbo Processor

Oppo K13 Turbo में होगा रंग-बिरंगे RGB लाइटिंग 

दरअसल, यह फ़ोन गेमर्स के लिए इसलिए भी काफी खास रहने वाला है, क्यूंकि इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए ऐक्टिव कूलिंग फैन के साथ RGB लाइट प्रदान करने वाली है। यह लाइटिंग मुख्य रूप से इसके प्रोसेसर और गेमिंग करने वाले यूजर पर निर्भर करेगा, कि वो इसको कैसे यूज़ करते है। 

ColorOS 15 से लैस होगा इसका ऑपरेटिंग सिस्टम

ColorOS 15 को खासतौर पर Oppo के स्मार्टफ़ोन में ही इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, जो की एंड्रॉइड 15 पर आधारित होगा। इसका मुख्य उदेश्य यूजर को इंटरफेस (UI), नई फ्लक्स थीम, और कई AI Features प्रदान करना है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम फ़ोन को वाइरस से भी बचाने का काम करता है। 

मिलेगा गजब का AI Features 

Oppo K13 Turbo में कई तरह के AI Features देने का दावा किया जा रहा है, जिसमे AI क्लेरिटी एनहांसर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर और AI इरेज़र 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं। हालाँकि, यह फ़ोन गेमर्स के इस्तेमाल में चार चाँद लगाने वाला है। 

जून-जुलाई में हो सकता है लांच 

लॉन्चिंग डेट की बात करे तो इसे भारतीय बाजार में जून या जुलाई में लांच किया जा सकता है। हालाँकि, इसकी आधिकारिक रूप से पुस्टि नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि इसे बहुत जल्द किफायती कीमत पर पेश किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े ! Poco F7 में मिलेगा HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट, मक्खन की तरह चलेगा फ़ोन 


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।