Oppo Find X9 Ultra: Oppo जल्द अपना नया फ्लैगशिप Find X9 Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला Ultra फोन हो सकता है, जिसकी क्षमता 7000mAh से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा इसमें शानदार AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा सेटअप और तेज़ चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है। डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह फोन बाकी फ्लैगशिप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला Ultra मॉडल
अनुमान लगाया जा रहा है कि Find X9 Ultra में 7,000mAh से ऊपर की बैटरी होगी। टिप्स्टर का कहना है कि “7000mAh नहीं तो फ्लैगशिप नहीं” के विचार से OPPO इस मॉडल में बड़ी बैटरी देने वाला है। चार्जिंग स्पीड को लेकर भी चर्चा हो रही है। दरअसल, स्टैंडर्ड और Pro मॉडल में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए Ultra मॉडल में उम्मीद है कि चार्जिंग स्पीड भी बढ़ सकती है। हालाँकि, इसके चार्जिंग टाइमिंग को लेकर ज्यादा खबरे सामने नहीं आई है।

कैसा होगा डिस्प्ले और डिज़ाइन?
लीक के अनुसार, इस डिवाइस में 1.5K रिज़ॉल्यूशन के OLED डिस्प्ले दिए जा सकते हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में धमाल मचएगा। फोन का मोटापा 7.99mm होना बताया गया है। कुल मिलाकर, डिस्प्ले-और-डिज़ाइन दोनों ही मोर्चों पर Ultra मॉडल में “प्रीमियम फ्लैगशिप” का अनुभव देखने को मिलेगा।
मिलेगा जबरदस्त इमेजिंग पावर
लीक में यह सामने आया है कि Ultra मॉडल में मुख्य कैमरा 200MP तक सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी 50MP या उससे अधिक की क्विलटी वाले सेंसर देखने को मिलेंगे। कैमरे के साथ ऐसा AI और इमेज प्रोसेसिंग अनुभव देने की दावा है, जिसे OPPO ने पिछले वर्षों में बेहतर बनाया है। फोटो और वीडियो की क्वालिटी बेहद अच्छी होगी। वही, low-light में भी बेहतर पर्फोमन्स और मज़बूत ज़ूमिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Oppo Find X9 Ultra कब होगा लांच?
अब तक आधिकारिक तौर पर कंपनी ने OPPO Find X9 Ultra के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालिया लीक में कहा गया है कि यह मॉडल Q1 2026 यानी 2026 की पहली तिमाही में आ सकता है। हालाँकि, इसके छोटे मॉडल OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro को चीन में 16 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Poco F8 Ultra के स्पेसिफिकेशन लीक! मिलेगा 16GB RAM और 6500mAh की दमदार बैटरी
BIS सर्टिफिकेशन में दिखा Lava Agni 4, हाई-एंड फीचर्स के साथ नवंबर में देगा दस्तक
दुनिया का पहला प्रोजेक्टर टैबलेट Ulefone Armor Pad 5 Ultra और Pro हुआ लांच, जानें फीचर्स
