Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न बनकर जल्द लांच होगा POCO Pad M1, जानें डिटेल

स्मार्टफोन कंपनी पोको ने अपनी नई टैबलेट POCO Pad M1 को TDRA वेबसाइट पर लिस्ट कराया है, जिससे इसके वैश्विक लॉन्च की उम्मीद बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। टैबलेट में 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले, Snapdragon प्रोसेसर, 8GB RAM और 12,000mAh बैटरी जैसी विशेषताएँ मिल सकती हैं। इसके साथ क्वाड स्पीकर्स और फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध होने की संभावना है।

Poco Pad M1 हुआ TDRA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट 

Poco Pad M1 को TDRA वेबसाइट पर मॉडल नंबर 2509ARPBDG के साथ देखा गया है, जो Wi-Fi केवल संस्करण को दर्शाता है। यह सटिफिकेशन 16 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुआ है, जिससे टैबलेट के लॉन्च की संभावना को बल मिलता है। इससे पहले, POCO Pad M1 को FCC और Google Play Console Supported Devices लिस्टिंग में भी देखा गया है, जो इसके गलोबल मार्केट में लांच करने का संकेत देता है।

Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा यह डिवाइस

Redmi Pad 2 Pro को सितंबर 2025 में चीन में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 12.1 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर, 8GB RAM, और 12,000mAh की दमदार बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर्स और 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। यह टैबलेट Wi-Fi और 5G दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

Poco Pad M1 Listed on TDRA Certification
Poco Pad M1 Listed on TDRA Certification

रिपोर्ट की मानें तो Poco Pad M1 अभी हाल ही में लांच हुए Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसमें लगभग एक जैसा फीचर्स देखने को मिल सकता है। दावा किया जा रहा है कि, POCO Pad M1 में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वही, Redmi Pad 2 Pro में Gen 4 प्रोसेसर दिया है। 

Poco Pad M1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में 12.1 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके आलावा, लेटस्ट Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। पावर बैकअप के लिए 12,000mAh की बड़ी बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

यह डिवाइस HyperOS 2.0 के साथ आएगा,  जो Android 15 पर आधारित है। इसके रियर और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 का फीचर्स दिए जा सकते है।

गलोबल बाजार में कब होगा लांच?

Poco Pad M1 के TDRA प्रमाणन और सहायक उपकरणों की उपलब्धता से संकेत मिलता है कि यह टैबलेट जल्द ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह टैबलेट यूरोप में 2025 के अंत तक उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़े !

30 अक्टूबर को लांच होगा iQOO Neo 11, फ्लैगशिप बजट में मचाएगा धमाल

नवंबर में लांच होगा नया Redmi Turbo 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite के साथ Realme GT 8 Pro चीन में लॉन्च, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।