Realme का धमाका! 2026 में धूम मचाने आ रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन, VP ने खुद किया कन्फर्म

Realme Big Battery Phone: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने कुछ दिन पहले ही 15,000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लांच किया था। कंपनी एक और ‘Big Battery Phone’ लाने की योजना बना रही है। हालाँकि, कपनी ने इस फ़ोन का नाम रिवील नहीं किया है। 

लेकिन, Realme के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने संकेत देते हुए बताया कि साल 2026 के शुरुआत में ही इस फ्लैगशिप डिवाइस को लांच कर दिया जायेगा। अनुमान लगाया गया है कि इस फ़ोन में 10,000 mAh की बैटरी दी जाएगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Realme 10000mAh battery phone
Realme 10000mAh battery phone

Realme ने दी बड़ी जानकारी

मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme लगातार मार्केट एक से बढ़कर एक धमाका फ़ोन लांच कर रही है। कंपनी ने हाल ही में 15,000mAH वाला फ़ोन लांच किया है। अब खबर आ रही है की रियलमी एक और ‘Big Battery Phone’ मार्केट में लांच कर सकती है। ट्विटर (X) से पता चला है कि इस डिवाइस को 2026 की शुरुआत में लांच कर सकती है। रियलमी ने बताया कि यह कोई concept phone नहीं होगा, बल्कि मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा।

Realme VP का बड़ा बयान? 

टेक टिप्स्टर @Gadgetsdata ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर Realme VP ने दो बड़ी बातों का खुलासा किया है। इन्होने बताया कि अगले साल 10,000mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन लांच करेगा, जो मार्केट में लॉन्ग टर्म बैटरी वाले यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। 

Realme Turbo Series भी होगा लांच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Realme 10,000mAh बैटरी वाले फ़ोन के साथ Realme Turbo Series को भी लांच करेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके डिज़ाइन का खुलासा कर दिया है, जो OnePlus Nord 4 से मिलता-जुलता होगा। इस सीरीज को मार्केट में फ्लैट बॉडी और मेटल-फिनिश के साथ उतारा जायेगा, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देगा। 

Realme Turbo Series
Realme Turbo Series

कब होगी दोनों फ़ोन की लॉन्चिंग

Realme Big Battery Phone और Realme Turbo Series को मार्केट में साल 2026 के शुरुआत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके ऑफिशल लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। यह फ़ोन उन यूजर के लिए बहुत खास होने वाला है, जो चार्जिंग की टेंशन से दूर होना चाहते है। इसके आलावा, सटीक सेगमेंट में प्रीमियम लुक भी पाना चाहते है।

ये भी पढ़े !

6.57 डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, OS अपडेट के साथ Realme 15T 5G भारत में लांच, जानें कीमत

Realme 15T Review: कितना वैल्यू फोर मनी साबित होगा रियलमी का नया स्मार्टफोन, रिव्यु से समझें

इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा Realme का ये बजट फोन, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।