Realme का बड़ा धमाका! जल्द लांच करेगी 10,000mAh+ बैटरी और 320W चार्जिंग वाला धांसू फ़ोन, लांच डेट आई सामने

Realme Smartphone with 10000mah Battery: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme बहुत जल्द मार्केट में पावर हाउस वाला नया फ़ोन लांच करने वाली है। कंपनी ने इससे पहले कॉन्सेप्ट फोन लांच था, जिसमे 10,000mAh बैटरी की केपेसिटी दी गई थी। इस बार कंपनी 10000mAH+ बैटरी क्षमता वाला फ़ोन लांच करेगी।

कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक पोस्ट में बताया है कि, “THE BIGGEST JUST GOT EVEN BIGGER.”। यह फ़ोन दुनियां का सबसे ज्यादा बैटरी और चार्जिंग पावर वाला फ़ोन साबित होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Realme लांच करेगा 10,000mAh+ बैटरी वाला बाहुबली फ़ोन

Realme ने टीज़ करते हुए जानकारी दिया है कि अपना अगला फ़ोन 10,000mAh+ बैटरी केपेसिटी के साथ लांच करेगा। इतने पावर वाली बैटरी अभी तक किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है। अगर इस फ़ोन में ज्यादा केपेसिटी वाला बैटरी दिए जाने की बात सच होता है तो रियलमी पहला ऐसा ब्रांड बनेगा, जिसमे सबसे ज्यादा mAh की बैटरी दिया गया है।

मिलेगा 320W का सुपरफास्ट चार्जिंग

इतना ही नहीं, फ़ोन को चार्ज करने के लिए पावरफुल चार्जिंग फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जायेगा। रियलमी ने अपने X हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 320W सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा। पिछले साल लांच हुए कॉन्सेप्ट फोन के चार्जिंग टाइमिंग की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1 मीनट में 26% तक चार्ज होने की क्षमता प्रदान करता है। वहीँ, फ़ोन को 50% चार्ज होने में महज 2 मीनट का ही समय लगता है। 

कब लांच होगा ये पावर हाउस फ़ोन

कंपनी ने हिंट देते हुए कहा है कि इस पावर बैंक वाले फ़ोन को 828 Fan Festival 2025 में लांच किया जा सकता है। इस इवेंट का आयोजन 27 अगस्त को किया जा रहा है। हालाँकि, यह बात पूरी तरह से कन्फर्म नहीं हुई है। लेकिन, इतना उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक में इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है।

किसके लिए होगा बेस्ट ऑप्शन

Realme का यह फ़ोन खासतौर पर गेमर्स और अन्य मल्टीटास्किंग यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा सकता है। क्योंकि इतनी बड़ी बैटरी और चार्जिंग फीचर्स मिलने से फ़ोन में कभी पावर की कमी नहीं होगी। रियलमी इस बार बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़े !

इन AI फीचर्स से लैस है Infinix का ये धांसू फ़ोन, अब चुटकी में होगा हर काम – देखे डिटेल्स

शुरू हुआ Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल, जानें कीमत और ऑफर डिटेल

गलोबल मार्केट में हुई Google Pixel 10 Series की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स और कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।