टेक कंपनी नूबिया ने गलोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन RedMagic 11 Pro को पेश कर दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Gen5 चिपसेट, RedCore R4 गेमिंग चिप, और LPDDR5T RAM के साथ आता है।
इसमें 6.85 इंच 1.5K 144Hz OLED फुल स्क्रीन डिस्प्ले, 7500mAh बैटरी, और 80W फास्ट व 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। साथ ही, इसमें 24000 RPM कूलिंग फैन, 520Hz शोल्डर बटन, और Under Display 16MP कैमरा जैसी प्रीमियम गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
RedMagic 11 Pro में कंपनी ने एक शानदार 6.85-इंच का BOE X10 OLED डिस्प्ले दिया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सबसे खास बात यह है कि यह Hole-less Full Screen Display है, यानी इसमें कोई कटआउट या पंच-होल नहीं है।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी कमाल की है। इसके साथ 2592Hz PWM Dimming और 3000Hz Instantaneous TSR जैसी हाई-टेक डिस्प्ले तकनीक दी गई है, जो आंखों के लिए आरामदायक और स्मूथ एक्सपीरियंस देती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इस फोन की सबसे बड़ी ताकत है इसका नया Snapdragon 8 Elite Gen5 चिपसेट, जो क्वालकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। यह गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी एप्लिकेशन्स को बड़ी आसानी से हैंडल करता है। इसके साथ RedCore R4 गेमिंग चिप दी गई है, जो गेमिंग कंट्रोल्स, हैप्टिक फीडबैक और डिस्प्ले रिस्पॉन्स को और भी तेज़ बनाती है।
मिलेगा कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट
गेमिंग फोन्स की सबसे बड़ी चुनौती होती है हीटिंग, लेकिन RedMagic 11 Pro ने इस समस्या का हल बखूबी निकाल लिया है। फोन में 13000mm² VC Cooling System, Composite Liquid Metal 3.0, और Flowing Liquid Cooling तकनीक दी गई है। इसके अलावा, इसमें एक इनबिल्ट कूलिंग फैन है जो 24000 RPM की स्पीड से घूमता है।
मिलेगा प्रीमियम फोटोग्राफी का अनुभव
RedMagic 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP OV50E (OIS) प्राइमरी सेंसर, 50MP OV50D अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP OV02F10 मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP OV16A1Q अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है, जो पूरी तरह स्क्रीन के नीचे छिपा रहता है। यह फीचर फोन को एक सच्चे फुल-स्क्रीन डिवाइस में बदल देता है।
बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
पावर की बात करें तो RedMagic 11 Pro में 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। यह फोन “Bypass Charging” तकनीक के साथ आता है, जिससे गेमिंग के दौरान बैटरी पर लोड नहीं पड़ता।
कीमत और वेरिएंट्स
RedMagic 11 Pro को तीन वेरिएंट्स में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत $749 (लगभग ₹62,000) रखी गई है। दूसरा वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत $849 (लगभग ₹70,000) है। वहीं टॉप वेरिएंट में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत $999 (लगभग ₹82,000) रखी गई है।
ये भी पढ़े !
Vivo Y19s 5G: सिर्फ ₹10,000 में मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल
Moto G67 Power 5G फ़ोन भारत में कब और कितने में होगा लॉन्च, जानें पूरी जानकारी
