Samsung Galaxy S25 FE AI Features: टेक कंपनी सैमसंग ने अभी हाल ही में Galaxy S25 FE को भारत में लांच किया है। यह फ़ोन प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स के साथ आता है। अगर आप सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे है, जिसमे AI फीचर्स की कोई कमी ना हो। ऐसे में Samsung Galaxy S25 FE आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इस फ़ोन में एडवांस लेवल के कई AI फीचर्स दिए गए है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Samsung Galaxy S25 FE में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स

Generative Edit
यह फीचर उन लोगों के लिए है जो फोटोग्राफी और एडिटिंग के शौकीन हैं। Generative Edit की मदद से आप किसी भी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स हटा सकते हैं और उनकी जगह बैकग्राउंड को स्मार्ट तरीके से भर सकते हैं।
Audio Eraser
वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर सबसे बड़ी समस्या होती है। Audio Eraser की मदद से Galaxy S25 FE वीडियो से अनचाहे शोर जैसे हवा की आवाज़, ट्रैफिक का शोर या भीड़ की हलचल को हटा सकता है।
Instant Slow-mo
अब स्लो-मोशन वीडियो बनाने के लिए अलग से रिकॉर्डिंग करने की जरूरत नहीं है। Instant Slow-mo फीचर की मदद से आप पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी स्लो-मोशन में बदल सकते हैं। यह फीचर्स गेमिंग, स्पोर्ट्स या डांस वीडियो बनाने वालों के लिए बहुत शानदार रहेगा।
Auto Trim
लंबे वीडियो को काटना हमेशा झंझट भरा काम होता है। Auto Trim फीचर AI की मदद से आपके वीडियो के बेस्ट हिस्सों को ऑटोमैटिक चुनकर उसे शॉर्ट और आकर्षक बना देता है।
ProVisual Engine
सैमसंग ने Galaxy S25 FE में ProVisual Engine नाम का AI कैमरा इंजन दिया है। यह अलग-अलग परिस्थितियों में फोटो और वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करता है।
My Filters
AI आपके एडिटिंग स्टाइल को समझकर आपके लिए पर्सनलाइज्ड फिल्टर बनाता है। इसका मतलब है कि आप बार-बार मैनुअली एडिट करने की बजाय अपने खास My Filters का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Portrait Studio
यह फीचर आपके पोर्ट्रेट फोटो को AI की मदद से कई अलग-अलग आर्ट स्टाइल्स और बैकग्राउंड्स में बदल सकता है। आप चाहे तो अपनी फोटो को पेंटिंग की तरह बना सकते हैं या स्टूडियो-ग्रेड पोर्ट्रेट का लुक दे सकते हैं।
Note Assist
अब सिर्फ नोट्स लिखना ही काफी नहीं है, उन्हें मैनेज करना भी जरूरी है। Note Assist फीचर AI की मदद से आपके नोट्स का सारांश बनाता है, उन्हें कैटेगरी में बांटता है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 17 Pro का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें क्या होगा इसमें खास
Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, मिलेंगे प्रीमियम लुक के साथ दमदार फीचर्स
OPPO F31 Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत