Upcoming smartphone launches in November: नवंबर 2025 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए बेहद खास महीना होने वाला है। इस दौरान भारत और चीन दोनों बाजारों में कई बड़े ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। चीन में Oppo Reno 15 सीरीज़, Vivo S50 (V70 सीरीज़) और Honor 500 सीरीज़ पेश की जाएगी, जो खासतौर पर डिजाइन और कैमरा क्वालिटी पर फोकस करेंगी।
वहीं भारतीय बाजार में भी यूज़र्स को कई धांसू फोन मिलने वाले हैं। Lava Agni 4 भारतीय ब्रांड का दमदार 5G फोन होगा, जो बजट सेगमेंट को टारगेट करेगा। साथ ही Moto Edge 70 स्टॉक एंड्रॉयड और प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा Oppo Find X9 सीरीज़ और Realme GT 8 Pro हाई-परफॉर्मेंस और फ्लैगशिप अनुभव देने वाले स्मार्टफोन साबित होंगे।
Oppo Reno 15 Series
Oppo का Reno सीरीज़ हमेशा से ही अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और कैमरा क्वालिटी के लिए मशहूर रहा है। नवंबर में कंपनी Oppo Reno 15 सीरीज़ को चीन में लॉन्च करने वाली है। इस बार सीरीज़ में Oppo Reno 15 और Reno 15 Pro जैसे मॉडल देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें Sony IMX कैमरा सेंसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और नए MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलेंगे। भारतीय मार्केट में इसका लॉन्च दिसंबर या जनवरी में होने की संभावना है।
Vivo S50 Series (V70 Series)
Vivo की S सीरीज़ चीन में बेहद पॉपुलर है और भारत में इसे V-सीरीज़ के नाम से लॉन्च किया जाता है। इस बार Vivo S50 सीरीज़ चीन में नवंबर में लॉन्च होगी, जिसे भारत में Vivo V70 सीरीज़ के नाम से पेश किया जायेगा। वीवो हमेशा कैमरा क्वालिटी पर ध्यान देता है, इसलिए इसमें बेहतर सेल्फी कैमरा और नाइट फोटोग्राफी फीचर्स मिल सकते हैं।
Honor 500 Series
Huawei से अलग होने के बाद Honor ने काफी पहचान बनाई है। अब कंपनी नवंबर में अपनी Honor 500 सीरीज़ चीन में लॉन्च करेगी। इस सीरीज़ में Honor 500 और 500 Pro स्मार्टफोन आने की उम्मीद है। इसमें फ्लैगशिप लेवल का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी।
Lava Agni 4
भारतीय ब्रांड Lava भी पीछे नहीं है। कंपनी नवंबर में Lava Agni 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बजट में एक दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें 5G सपोर्ट, बड़ी बैटरी और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। अगर Lava इसे 20,000 रुपये से कम कीमत में लाती है, तो यह भारतीय बाजार में काफी हिट हो सकता है।
Moto Edge 70
Motorola ने पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी की है। अब नवंबर में कंपनी अपना नया Moto Edge 70 लॉन्च कर सकती है। इसमें Stock Android एक्सपीरियंस, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 144Hz डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। Moto की Edge सीरीज़ हमेशा से ही बैलेंस्ड प्राइस और प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है।
Oppo Find X9 Series
Oppo की Find X सीरीज़ कंपनी की सबसे प्रीमियम लाइनअप है। इस बार नवंबर में भारत में Oppo Find X9 Series लॉन्च होने वाली है। इसमें टॉप-एंड Snapdragon प्रोसेसर, Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग और AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह सीरीज़ उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम और यूनिक स्मार्टफोन अनुभव चाहते हैं।
Realme GT 8 Pro
Realme अपने GT सीरीज़ को परफॉर्मेंस और गेमिंग लवर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन करता है। नवंबर में भारत में कंपनी Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने जा रही है। इसमें Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर, 2K AMOLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। अगर आप हाई परफॉर्मेंस गेमिंग और मल्टीटास्किंग फोन ढूंढ रहे हैं, तो GT 8 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Upcoming smartphone launches in November :
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) October 7, 2025
• Oppo Reno 15 series – China
• Vivo S50 series (aka V70 series) – China
• Honor 500 series – China
• LAVA Agni 4 – India
• Moto Edge 70 – India (expected)
• OPPO Find X9 series – India
• realme GT 8 Pro – India
ये भी पढ़े !
Samsung ने One UI 8 को किया रोलआउट, Z Fold से लेकर S सीरीज है शामिल, देखें लिस्ट
