12.1 इंच डिस्प्ले और Snapdragon 8s Gen 3 के Vivo Pad 5e हुआ लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Vivo कंपनी ने Vivo Pad 5e को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 12.1 इंच के 2.8K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस देता है। पावर के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और LPDDR5X + UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है। कैमरे में 8MP रियर और 5MP फ्रंट सेंसर दिया गया है, तो आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo Pad 5e Specification
Vivo Pad 5e Specification

Vivo Pad 5e के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 12.1-इंच 2.8K LCD डिस्प्ले दिया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस पैड में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है, जिसे 4nm पर तैयार किया गया है और इसमें शानदार CPU-GPU कॉम्बिनेशन (Adreno GPU) भी शामिल है। 

यह प्रोसेसर ना सिर्फ गेमिंग बल्कि मल्टीटास्किंग और वीडियो एडिटिंग में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। Vivo Pad 5e में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकती है।  इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके रियर में 8MP GC08A8 सेंसर और फ्रंट में 5MP GC05A2 कैमरा दिया गया है। दोनों ही सेंसर वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन क्लास या स्कैनिंग डॉक्युमेंट्स जैसे कामों के लिए परफेक्ट है। इस टैबलेट में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। वही, सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह OriginOS 5 HD पर चलता है, जो Android 16 बेस्ड है।

Vivo Pad 5e Price
Vivo Pad 5e Price

Vivo Pad 5e की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Vivo Pad 5e को सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसकी कीमत ¥1999 (लगभग ₹22,900) है। हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस को सिर्फ चीनी बाजार में पेश किया है। लेकिन, उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे भारत में भी उतारा जा सकता है। यह डिवाइस Xiaomi Pad 7 और OnePlus Pad Go 2 को टक्कर देता है।

ये भी पढ़े !

iQOO 15: 8000mm² VC Ice Dome Cooling और 23 एंटीना के साथ गेमिंग का नया अनुभव

7200mAh बैटरी और Qinghai Lake टेक्नोलॉजी के साथ Honor Magic 8 Series मचाएगा धमाल

Dimensity 9500 और 6,510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 हुआ लांच, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।