Vivo S50 Pro Mini की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Vivo S50 Pro Mini/Vivo X300 FE first look: टेक कंपनी वीवो S50 Pro Mini, जिसे भारत में Vivo X300 FE नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस कॉम्पैक्ट साइज में फ्लैगशिप पावर लेकर आ रहा है। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP पेरिस्कोप कैमरा और 6500mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह फोन गेमिंग, फोटोग्राफी और रोज़मर्रा के उपयोग के लिए एक जबरदस्त विकल्प बन सकता है। यदि कीमत सही रही, तो मिड-रेंज मार्केट में यह गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Vivo S50 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन्स

आजकल टेक दुनिया में एक स्मार्टफोन तेजी से चर्चा में है, जिसका नाम Vivo S50 Pro Mini है। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल और भारतीय मार्केट में Vivo X300 FE के नाम से लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसकी खासियत यह है कि यह आकार में कॉम्पैक्ट होगा, लेकिन फीचर्स सीधे फ्लैगशिप लेवल के मिलेंगे। यानी आज की भाषा में कहें तो “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका” वाला कॉम्बिनेशन बनने जा रहा है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

इसमें 6.3–6.31 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन होगा। यानी HD+ से बेहतर और बिल्कुल शार्प विजुअल्स के साथ। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जो स्क्रोलिंग, गेमिंग और UI एक्सपीरियंस को काफी स्मूथ बना देगा। मल्टी-टच रिस्पॉन्स बेहतर होगा और एनीमेशन भी फ्लूइड लगेगा।

डिज़ाइन की बात करें तो लीक्स बताते हैं कि इस फोन का आकार कॉम्पैक्ट होगा, साइड फ्रेम पतले होंगे और बिल्ट क्वालिटी प्रीमियम लेवल की रहेगी। एक हाथ से कंट्रोल करना आसान होगा, जो आजकल बहुत कम फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता है।

Vivo S50 Pro Mini   first look
Vivo S50 Pro Mini

मिलेगा Snapdragon 8 Gen 5 चिप का सपोर्ट

इस फोन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसके प्रोसेसर को लेकर है। टिपस्टर्स का कहना है कि Vivo इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल करेगा, जो एक तरह से फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 के बराबर माना जाता है। 

RAM के लिए LPDDR5X और स्टोरेज के लिए UFS 4.1 टेक्नोलॉजी दिए जाने की उम्मीद है।  अगर आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या प्रोफेशनल ऐप्स इस्तेमाल करते हो तो यह फोन “मिड-रेंज” नहीं बल्कि एक फ्लैगशिप लेवल बीस्ट साबित हो सकता है।

50MP मेन कैमरा + पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP Sony IMX921 मेन कैमरा, 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और एक अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी 50MP हो सकता है, जो व्लॉगिंग, वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए काफी अच्छा विकल्प है।

बैटरी, चार्जिंग और सिक्योरिटी

लीक रिपोर्ट अनुसार इसमें 6500mAh बैटरी मिल सकती है, जो कि मार्केट के अधिकतर फोनों से ज्यादा है। यानी एक बार चार्ज करके आप पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हो। चार्जिंग के लिए 65W या 90W फास्ट चार्जिंग की संभावना है। 

इससे फोन जल्द चार्ज हो जाएगा और बार-बार चार्जर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें 2nd-generation 3D ultrasonic in-display fingerprint scanner देने की उम्मीद है। यह साधारण ऑप्टिकल सेंसर से तेज और ज्यादा सुरक्षित होता है।

ये भी पढ़े ! HyperOS 2 के साथ Redmi 15C की एंट्री, मिलेगा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।