Vivo X300 Spotted on Geekbench Benchmark: टेक कंपनी वीवो इस समय अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X300 पर काम कर रहा है। कंपनी ने लांच से पहले इसके ग्लोबल वेरिएंट को मॉडल नंबर V2515 के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट कर दिया है। लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस स्कोर का भी खुलासा किया गया है, जिससे कन्फर्म होता है कि यह हाई-एंड परफॉर्मेंस देने वाला फ़ोन सब्त होगा।

बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर लिस्ट हुआ वीवो का नया फ्लैगशिप फ़ोन
वीवो ने अभी हाल ही में अपना फ्लैगशिप फ़ोन Vivo X300 को लाइनअप किया था। लेकिन, अब इस डिवाइस को मॉडल नंबर – Vivo V2515 के साथ बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर देखा गया है। यह वीवो का इंटरनेशनल वेरिएंट हो सकता है। सिंगल कोर टेस्ट में 3,177 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,701 प्वाइंट मिले हैं। लिस्टिंग की मानें तो यह फ़ोन यूजर के लिए गेम चेंजर फ़ोन साबित होगा।
Vivo X300 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Geekbench लिस्टिंग में Vivo X300 के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन में MediaTek Dimensity 9500 SoC का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर 1×4.21 GHz परफॉर्मेंस कोर, 3×3.50 GHz हाई-परफॉर्मेंस कोर और 4×2.70 GHz एफिशिएंसी कोर के साथ हेवी गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के दिलो पर राज करेगा।
इसका GPU स्कोर Mali-G1 Ultra MC12 बताया गया है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB और सॉफ्टवेयर के लिए लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिलेगा। कंपनी का मानना है कि, यह प्रोसेसर AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

कब होगा लांच और संभावित कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Vivo X300 के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन Geekbench लिस्टिंग से साफ है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। वहीँ, कीमत को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Vivo Y31 Series भारत में लॉन्च, ट्रिपल कैमरा और 6500mAh बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
OPPO F31 Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
7000mAh बैटरी और प्रीमियम फीचर्स के साथ Oppo F31 भारत में लांच, कीमत ₹22,999 से शुरू