शानदार AI फीचर्स के साथ धूम मचा रहा Vivo का यह स्मार्टफोन, अब चुटकियों में होगा सभी काम

Vivo Y31 Pro 5G AI Feature: Vivo ने Y-Series के नए फ़ोन Vivo Y31 Pro 5G को हाल ही में लांच किया है। इस बजट फ़ोन में शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके आलावा, इस फ़ोन में AI Photo Enhance, AI Erase, Live Text, Call Translation और Smart Power Saving जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूज़र को नया अनुभव प्रदान करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo Y31 Pro 5G AI Feature
Vivo Y31 Pro 5G AI Feature

Vivo Y31 Pro 5G के AI फीचर्स

  • AI Photo Enhance: इस बजट फ़ोन में AI Photo Enhance फीचर दिया गया है, जिसके मदद से आप तस्वीरों को ऑटोमैटिक तरीके से बेहतर बना सकते है। 
  • AI Erase: आजकल फोटो क्लिक करते समय बैकग्राउंड में फल्यु चीजें आ जाती हैं। ऐसे में AI Erase फीचर बहुत काम आता है। यह कुछ ही सेकंड में फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स, लोगों या शैडोज़ को हटा देता है।
  • AI Live Cutout: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर बहुत मददगार है। इसकी मदद से आप किसी भी फोटो या वीडियो से आसानी से बैकग्राउंड हटा सकते हैं और उसे नए बैकग्राउंड पर प्लेस कर सकते हैं। 
  • Circle to Search: इस फीचर्स के जरिये आप स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को सर्कल कर तुरंत इंटरनेट पर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। यह स्टूडेंट्स और रिसर्च करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • Extended RAM: फोन के परफॉर्मेंस को और तेज़ बनाने के लिए इसमें Extended RAM फीचर दिया गया है। यह स्टोरेज का कुछ हिस्सा रैम के रूप में इस्तेमाल करता है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग स्मूद हो जाती है। 
  • AI Transcript Assist: यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो मीटिंग्स, लेक्चर्स या इंटरव्यू में नोट्स बनाना चाहते हैं। AI Transcript Assist आपकी आवाज़ को टेक्स्ट में बदल देता है। 
  • AI Live Text: अगर आपको किसी इमेज या स्क्रीन पर लिखा टेक्स्ट चाहिए, तो AI Live Text की मदद से उसे सीधे कॉपी कर सकते हैं। 
  • AI Screen Translation: यात्रियों और छात्रों के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं है। AI Screen Translation स्क्रीन पर लिखे गए टेक्स्ट को तुरंत आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर देता है। चाहे वह वेबसाइट हो, चैट हो या डॉक्यूमेंट, सब कुछ सेकंड्स में अनुवाद हो जाएगा।
Vivo Y31 Pro 5G Smart AI Features
Vivo Y31 Pro 5G Smart AI Features
  • AI Smart Power Saving: इस फ़ोन में AI Smart Power Saving फीचर दिया गया है, जो बैटरीकी खपत को समझकर उसे मैनेज करता है। यह बैकग्राउंड ऐप्स को नियंत्रित करता है।
  • AI Call Translation: अगर आप किसी ऐसी भाषा में बात कर रहे हैं जिसे आप पूरी तरह से नहीं समझते, तो यह फीचर आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। यह कॉल के दौरान दूसरी भाषा को तुरंत ट्रांसलेट कर देता है।

ये भी पढ़े !

Vivo Y31 5G AI Feature: AI Camera और Smart Search के साथ धूम मचाएगा वीवो का ये फ़ोन

Vivo X300 AI Features: एडवांस AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा वीवो का नया फ्लैगशिप फ़ोन, जानें डिटेल

Vivo Y31 Series भारत में लॉन्च, ट्रिपल कैमरा और 6500mAh बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।