Realme 15 Series की लांच डेट हुआ कन्फर्म, सामने आये कई जबरदस्त फीचर्स

पिछले कुछ दिनों से अपवाहा आ रही थी कि Realme 15 Series को भारत में लांच लांच किया जायेगा। बीते दिन ही रियलमी ने कन्फर्म किया कि इस सीरीज को 24 जुलाई को लांच किया जायेगा। कंपनी ने इसके कई धांसू फीचर्स को भी लीक कर दिया है, जो इस फ़ोन को काफी प्रीमियम बनाता है। 

इस सीरीज में दो फ़ोन देखने को मिलेंगे, जिसमे Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल है। इसके आलावा, इस फ़ोन में AI एडिट जिनी, AI पार्टी जैसे AI इमेजिंग टूल मिलेंगे, जो आपके काम को और भी आसान बनाएगा। 

Realme 15 Series Specification
Realme 15 Series Specification

Realme 15 Series कब होगा लांच

Realme ने एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए बताया कि, Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G भारतीय बाजार में 24 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे पेश किया जायेगा। इसके दोनों ही वैरियंट में आपको  फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

यह कलर काफी लाइटवेट लुक के साथ आएगा, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा। लांच होने के बाद से इस डिवाइस को Flipkart, Amazon और Realme की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध किया जायेगा।

Realme 15 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स

Realme 15 को फनिर्शिंग और लेदर पैनल के साथ भारत में लांच किया जायेगा। यह फ़ोन दिखने में काफी अट्रैक्टिव है। इस डिवाइस को सिल्वर, वॉलवेट ग्रीन, सिल्क पिंक और सिल्क जैसे कलर ऑप्शन में लांच किया जायेगा। इसके आलावा इस फ़ोन के बैक में सर्कुल रिंग वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। 

वहीँ, Realme 15 Pro को लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ भारत में लांच किया जा सकता है, जो 2.8 GHz तकनीक पर काम करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और  512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन 50MP के प्राइमरी कैमरा और GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।  

Realme 15 Series में मिलेंगे ये AI फीचर्स 

लीक रिपोर्ट की मानें तो Realme 15 5G सीरीज में कई तरह के स्मार्ट AI फीचर्स मिलेंगे, जो आपके रोजाना काम को और भी आसान बनाएगा। साथ ही यह फीचर्स आपको प्रीमियम फील देगा। दरअसल, Realme का मानना है कि इस स्मार्टफोन में AI एडिट जिनी और AI पार्टी और AI इमेजिंग जैसे कई तरह के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसके आलावा इस फ़ोन में वॉयस-सक्षम फोटो एडिटिंग टूल का भी सपोर्ट मिलेगा।  

Realme 15 Series Price
Realme 15 Series Price

क्या होगी इसकी कीमत

वैसे तो कंपनी ने Realme 15 Series कीमत को लेकर कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया है। लेकिन, लीक खबरों की मानें तो इस फ़ोन को चार स्टोरेज वैरियंट में लांच कर सकती है, जिसमे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज शामिल है। इस सीरीज को 25 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

सिर्फ 10 मिनट में घर पर डिलीवर कराएं Jio के इन दो धांसू फ़ोन को, कीमत 1,000 रूपए से कम 

Oppo Reno 14 Sale: 50MP चार कैमरा वाले ओप्पो के इस फ़ोन को खरीदें का सुनहरा मौका

Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स

Realme 15 Pro AI Features: AI-पावर्ड इमेजिंग और AI-पार्टी-थीम के साथ धूम मचाएगा रियलमी का ये धांसू फ़ोन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।