लांच से पहले Galaxy Tab S11 Ultra 5G के फीचर्स हुए लीक, यहाँ जानिए डिटेल

Galaxy Tab S11 Ultra 5G: सैमसंग बहुत जल्द अपने फ्लैगशिप टेबलेट Tab S11 Ultra 5G जल्द मार्केट में पेश करेगी। इस टेबलेट को Galaxy Tab S-सीरीज के तहत लाया जा रहा है। लीक रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस को 11600mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। 

इसके आलावा, इस टेबलेट में 14.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस टेबलेट को अभी तक मार्केट में पेश नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो दिसंबर 2025 तक इस डिवाइस को लांच कर सकती है, तो आइये इसके लीक फीचर्स के बारे में जानते है।

Galaxy Tab S11 Ultra 5G Specifications
Galaxy Tab S11 Ultra 5G Specifications

Galaxy Tab S11 Ultra 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के अपकमिंग टेबलेट Galaxy Tab S11 Ultra 5G में 1848 x 2960 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 14.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले HDR10+ रेटिंग और 236 PPI से लैस रहेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टेबलेट में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps तक का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

अगर आप तगड़े पर्फोमन्स चाहते है तो इस डिवाइस में लेटेस्ट Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 3.63 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता प्रदान करेगा। यह प्रोसेसर 12GB + 16GB रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ा सकते है। 

पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 11600mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। इस टेबलेट को एक बार चार्ज करने पर कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वही, चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 45W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है। इस टेबलेट को Gray और silver जैसे दो कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। 

Galaxy Tab S11 Ultra 5G
Galaxy Tab S11 Ultra 5G

कब होगा लांच

सैमसंग के तरफ से Galaxy Tab S11 Ultra 5G के लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप टेबलेट को इसी साल नवम्बर-दिसंबर में लांच किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस डिवाइस की कीमत 1 लाख से ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़े !

IMDA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Samsung Galaxy Tab S10 Lite, जानें क्या होगा खास

सितंबर में धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy Tab A11 Plus, जानें इसमें क्या मिलेगा नया

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा LCD डिस्प्ले के साथ ये धांसू फीचर्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।