Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Honor 400 Smart 5G गलोबल मार्केट में लांच, जानें कीमत

Honor 400 Smart 5G: अगर आप बजट रेंज में नया गेमिंग स्मार्टफोन चाहते है तो 400 Smart 5G आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। कंपनी ने इस फ़ोन को पिछले महीने ही यूरोपियन  बाजार में लांच किया था। लेकिन, अब इस फ़ोन को मलेशिया, सिंगापुर, इंग्लैंड और स्पेन जैसे देशो में एक साथ लांच कर दिया है। 

इस फ़ोन को खासतौर पर हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए तैयार किया है। क्योंकि इस फ़ोन में Snapdragon 6s Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर और MagicOS 9.0 सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट देखने को मिलता है। 

Honor 400 Smart 5G Spec & Features
Honor 400 Smart 5G Spec & Features

Honor 400 Smart 5G के फीचर्स

इस डिवाइस को गेमिंग के लिहाज से लांच किया गया है। दरअसल, हॉनर के इस फ़ोन में Snapdragon 6s Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो सोशल मीडिया, हेवी गेमिंग और मल्टीास्किन के लिए अच्छा माना जाता है। 

यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है। यह अपडेट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसमें AI का भी सपोर्ट मिलता है, जो इस फ़ोन को बेहद खास बनाता है। 

इसमें पावर बैकअप के लिए 6350mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 35W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर कई घंटो तक इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप फ़ोन को लिमिट में इस्तेमाल करेंगे तो 3 से 4 दिन का बैकअप आराम से निकाल देगा। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस बजट फ़ोन में 6.77 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1610×720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। यह स्मार्टफोन IP65 रेटिंग और dual speakers सपोर्ट के साथ आता है। 

HONOR 400 Smart 5G launches globally
HONOR 400 Smart 5G launches globally

Honor 400 Smart 5G ग्लोबल मार्किट में हुआ लांच 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस फ़ोन को फिलहाल गलोबल मार्केट मलेशिया, सिंगापुर, इंग्लैंड, स्पेन और स्लोवाकिया में पेश किया गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर 2025 में इस डिवाइस को भारत में भी लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Motorola का ‘Swarovski Edition’ भारत में हुआ लांच, जानें कब शुरू होगी इसकी बिक्री

Huawei Mate XTs Tri-Fold की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

6.57 डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, OS अपडेट के साथ Realme 15T 5G भारत में लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।