Huawei Mate XTs Tri-Fold की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Huawei Mate XTs Tri-Fold: चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने पिछले साल ही दुनियां का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी दूसरा ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Mate XTs Tri-Fold रखा गया है। 

इस डिवाइस को घरेलु मार्केट चीन में 4 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। इसमें हिंज सिस्टम, Kirin 9020 प्रोसेसर और HarmonyOS 5.1 सॉफ्टवेयर जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Huawei Mate XTs Tri-Fold Release Date
Huawei Mate XTs Tri-Fold Release Date

Huawei Mate XTs Tri-Fold कब होगा लांच

एक मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि Mate XTs Tri-Fold को घरेलु मार्केट चीन में 4 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। इस डिवाइस को iPhone 17 Series से पहले ही पेश किया जायेगा। इसमें तीन डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो टेबलेट और लैपटॉप की तरह काम करेगा। कंपनी ने इस फ़ोन के प्री-रिज़र्वेशन को भी शुरू कर दिया है। 

Huawei Mate XTs Tri-Fold के संभावित स्पेसिफिकेशन 

इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में Dark Black, Hibiscus, Ruihong, White जैसे चार प्रीमियम कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस फ़ोन में वेरिएबल अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में पेरिस्कोप लेंस भी दिया जा सकता है। इसमें AI फीचर्स मिलने की भी सम्भवना जताई जा रही है। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 7.9 इंच की मेन स्क्रीन देखने को मिल सकता है। फिलहाल इसके रेज्युलेशन और रिफ्रेश रेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीँ, डॉक्यूमेंट्स पर एनोटेशन, भारी ऍप्स, मल्टीटास्किंग और फाइल्स के लिए 16GB RAM और  256GB, 512GB+1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Huawei Mate XTs Tri-Fold Specifications
Huawei Mate XTs Tri-Fold Specifications

Huawei Mate XTs Tri-Fold फ़ोन में इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीँ, पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5600mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को अच्छा बैकअप प्रदान करेगी। वहीँ, इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन में इस फ़ोन की कीमत CNY 20,000 यानी करीब 2,43,400 रुपये के आसपास हो सकता है।

ये भी पढ़े !

Honor लाया 6.77 इंच LCD डिस्प्ले और डस्ट रेजिस्टेंस वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें फीचर्स व कीमत 

120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP डुअल कैमरा के साथ Poco C85 गलोबली लांच, जानें कीमत

Realme 15T Camera: डुअल 50MP कैमरा के साथ 2 सितंबर को होगा लॉन्च


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।