Camera Details of the Upcoming Flagships: साल 2025 में लॉन्च होने वाले iQOO 15, realme GT 8 Pro, Oppo Find X9 और OnePlus 15 स्मार्टफोन्स कैमरा टेक्नोलॉजी में नया दौर शुरू करने वाले हैं। इनमें 50MP से लेकर 200MP तक के उन्नत सेंसर, पेरिस्कोप ज़ूम लेंस और नेचुरल कलर ट्यूनिंग जैसी प्रीमियम खूबियाँ होंगी। खासकर realme का Ricoh ब्रांडेड कैमरा और iQOO का IMX921 सेंसर DSLR-जैसी क्लैरिटी का वादा करते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
iQOO 15
इस फ्लैगशिप फ़ोन में Sony IMX921 (1/1.156″) सेंसर दिया गया है, जो Sony की हाई-एंड इमेजिंग लाइनअप का हिस्सा है। दूसरा कैमरा 50MP IMX882 (1/1.95″) 3x पेरिस्कोप लेंस है, जो बिना डिटेल खोए ज़ूम शॉट्स ले सकता है। 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाइड फ्रेम और डीप डायनामिक रेंज के साथ लैंडस्केप फोटोग्राफी में कमाल करेगा।

Realme GT 8 Pro
Realme इस बार अपने फ्लैगशिप में 200MP का धमाका लेकर आ रहा है। Samsung HP5 (1/1.56″) 3x पेरिस्कोप टेलीमैक्रो लेंस Ricoh ब्रांडिंग के साथ आता है, जो DSLR जैसी क्लैरिटी और कलर रिप्रोडक्शन देने का दावा करता है। इसका 50MP Sony LYT-700 (1/1.56″) मेन सेंसर लो-लाइट फोटोग्राफी और नेचुरल टोन में सुधार लाता है।

Oppo Find X9
Oppo की Find सीरीज़ हमेशा अपने कैमरा इनोवेशन के लिए चर्चित रही है। Find X9 में 50MP LYT-808 (1/1.4″) मेन सेंसर दिया गया है, जो हाई डायनामिक रेंज और कलर सटीकता में शानदार है। इसका 50MP JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस वीडियो क्रिएटर्स के लिए शानदार एंगल और स्टेबल शॉट्स देता है। वही, सेल्फी और व्लॉगर्स के लिए 32MP फ्रंट सेंसर हाई क्वालिटी आउटपुट और ब्यूटी ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है।
OnePlus 15
OnePlus 15 में Hasselblad कलर प्रोफाइल ट्यूनिंग की उम्मीद है, जिससे तस्वीरों में नेचुरल टोन और पॉप कलर का बेहतरीन संतुलन मिलेगा। इसका 50MP Sony LYT-700 (1/1.56″) सेंसर लो-लाइट में भी असली रंग दिखाने की क्षमता रखता है। साथ ही, इस डिवाइस में 50MP JN5 (1/2.76″) 3.5x / 3.7x पेरिस्कोप लेंस फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच देता है।

कब होगा लांच?
एक रिपोर्ट से पता चला है कि, iQOO 15 और Realme GT 8 Pro को नवंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। वही, Oppo Find X9 और OnePlus 15 को दिसंबर या जनवरी में लॉन्च होने की सम्भवना जताई जा रही हैं। कीमत की बात करें तो इन सभी कैमरा फ़ोन की कीमत ₹55,000 से ₹75,000 के प्रीमियम रेंज में हो सकती है।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च, Q3 गेमिंग चिप और 23 एंटेना सिस्टम के साथ मचाएगा धमाल
Vivo X300 Pro ने मचाई सनसनी, 200MP कैमरा और Dimensity 9500 प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
