Realme GT8 Pro: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी लवर के लिए नया स्मार्टफोन Realme GT8 Pro × Ricoh लाने की तैयारी कर रहा है। इसका Ricoh GR Anti-Glare मुख्य कैमरा 7 प्रिसिजन लेंस और 5-लेयर अल्ट्रा-लो रिफ्लेक्शन कोटिंग के साथ आता है। नई ऑप्टिकल डिज़ाइन और IR स्पिन-कोटिंग फिल्टर ग्लेयर और रेड लाइट इंटरफेरेंस को कम करते हैं, तो चलिए इसके खूबियों के बारे में जानते है।

क्या है Ricoh GR Anti-Glare Camera?
Realme GT8 Pro का कैमरा सिस्टम पूरी तरह से Ricoh GR Optical Acceptance Specifications पर आधारित है। इसका मतलब है कि यह वही क्वालिटी स्टैंडर्ड फॉलो करता है जो Ricoh के हाई-एंड कैमरा लेंस में उपयोग किए जाते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा “True GR Spirit” लेकर आता हैं।
इससे फोटो नैचुरल कलर टोन, गहराई और रियलिस्टिक डिटेल को कैप्चर करता हैं। इसके आलावा, इस कैमरा फ़ोन में 7 प्रिसिशन लेंस लगाए गए हैं। इनमें से 5 लेयर्स Ultra-Low Reflection Optical Coating से कवर की गई हैं, जिनकी रिफ्लेक्टिविटी सिर्फ 0.2% है।
Coating Process और Optical Path Design का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इस बार कंपनी ने एक नई Double-Layer AR Coating Process अपनाई है। यह तकनीक ग्लास की ट्रांसमिटेंस को बढ़ाकर 97% तक ले जाती है। इस तकनीक के मिलने से फोटो में लाइट और शैडो के बीच स्मूद ट्रांज़िशन, बेहतर एक्सपोज़र और डिटेल प्रिज़र्वेशन और डे-लाइट और नाइट-लाइट दोनों में क्लियर आउटपुट देखने को मिलेगा।
इसके आलावा, कैमरा में एक नया Deep Absorption Blue Glass और IR Spin-Coating Filter इस्तेमाल किया गया है, जो फोटो में कलर बैलेंस को और बेहतर बनाता है। इससे 30% Red Light Interference ब्लॉक होकर फोटो में ओवर-वार्म टोन नहीं आता है और फोटोज़ में “True-to-Life” कलर और रियलिस्टिक कॉन्ट्रास्ट मिलता है।
मिलेगा नया Main Camera Module
Realme ने इस नए कैमरा मॉड्यूल पर सैकड़ों सिमुलेशन टेस्ट किए हैं। हालाँकि, कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल की ऊँचाई को 11% तक घटाने में सफलता पाई है। इससे फोन का डिज़ाइन स्लिम और हैंडफील लाइट रहेगा। मगर, कैमरा की परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं होगा।

Realme GT8 Pro × Ricoh कब होगा लॉच?
एक रिपोर्ट से पता चला है कि, Realme GT8 Pro जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर रिपोर्ट्स सही निकलीं तो यह फोन फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए पहला Ricoh GR सर्टिफाइड स्मार्टफोन होगा।
ये भी पढ़े !
2025 के फ्लैगशिप फोन में कौन देगा सबसे पावरफुल बैटरी और चार्जिंग फीचर्स, देखें लिस्ट
iQOO 15: 8000mm² VC Ice Dome Cooling और 23 एंटीना के साथ गेमिंग का नया अनुभव
7200mAh बैटरी और Qinghai Lake टेक्नोलॉजी के साथ Honor Magic 8 Series मचाएगा धमाल
