Samsung Galaxy Tab S11: दक्षिण कोरियाई टेक-गैजेट्स कंपनी सैमसंग इस समय अपने फ्लैगशिप टेबलेट पर काम कर रही है। कंपनी का दावा है कि इस टेबलेट को अगले महीने मार्केट में लांच किया जायेगा। कंपनी ने लांच से पहले Galaxy Tab S11 के रेंडर और डिज़ाइन को रिवील कर दिया है। साथ ही, इस टेबलेट में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिवाइस में Mediatek Dimensity 9400 का पावरफुल प्रोसेसर और 8400mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy Tab S11 का रेंडर और डिज़ाइन
लीक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Tab S11 को मार्केट में पतले बेज़ेल्स के साथ लांच किया जायेगा। इस डिवाइस के किनारे को सिल्वर और ग्रे कलर के फिनिशिंग के साथ तैयार किया गया है। इस टेबलेट में S पेन का भी फीचर्स दिया जायेगा, जो नोट्स लेने, स्केचिंग या प्रोडक्टिविटी जैसे चीजों को करने में मदद करेगा। इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी स्लिम और हल्का रहने वाला है, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देगा। इस टेबलेट का साइज 253.8 × 165.3 × 5.5 मिमी और वज़न 482 ग्राम है।
Samsung Galaxy Tab S11 के लीक फीचर्स
इस फ्लैगशिप टेबलेट में 11 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा। इस डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट तक जायेगा। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के पर्पस से Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो 3.63 GHz क्लाउड स्पीड पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इस टैब में 13MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो फोटो और वीडियो दोनों के लिए उपयोगी साबित होगा। अगर आप सेल्फी का बहुत शोक है तो इस डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ऑडियो के लिए क्वाड-स्पीकर का फीचर्स दिया जायेगा, जो इमर्सिव स्टीरियो साउंड देने का वादा करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4 और एक 5G वेरिएंट का सभी दया जायेगा। बैटरी केपेसिटी की बात करें इसमें 8,400mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 45W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

लांच डेट और लीक कीमत
कई मीडिया रिपोर्ट का मानना Samsung Galaxy Tab S11 डिवाइस को अगले महीने लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। कीमत की बात करें तो इस टेबलेट को €899 (लगभग 91,270 रुपये) की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लांच, जानें फीचर्स व कीमत
लांच से पहले Galaxy Tab S11 Ultra 5G के फीचर्स हुए लीक, यहाँ जानिए डिटेल
IMDA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Samsung Galaxy Tab S10 Lite, जानें क्या होगा खास